26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: लॉकडाउन में परिवार का पेट पालना हुआ मुश्किल तो मजदूर ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

लॉकडाउन में बेरोजगार पंचकुला के दिहाड़ी पेंटर ने मदद की गुहार लगाई परिवार का भरण-पोषण करने में असमर्थ पेंटर ने घर के बाहर पोस्टर लगाया

2 min read
Google source verification
Coronavirus: लॉकडाउन में परिवार का पेट पालना हुआ मुश्किल तो मजदूर ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

Coronavirus: लॉकडाउन में परिवार का पेट पालना हुआ मुश्किल तो मजदूर ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

नई दिल्ली। देशभर में लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए हरियाणा के पंचकुला के एक दिहाड़ी पेंटर ने निराश होकर मदद की गुहार लगाई है।

परिवार का भरण-पोषण करने में असमर्थ पेंटर ने घर के बाहर एक पोस्टर लगाया है। उसने सरकार से मदद की गुहार लगाई है, ताकि वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिहाड़ी पेंटर पवन कुमार कोरोनोवायरस के प्रकोप से निपटने के लिए चल रहे 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।

इंडिया से भागने की फिराक में थे जमात में शामिल 8 मलेशियाई, दिल्ली हवाई अड्डे पर दबौचे गए

सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए उन्होंने पंचकुला में अपने घर के बाहर मदद की मांग करते हुए पोस्टर लगाया है।

उन्होंने मीडिया को बताया कि उनके पास अपने परिवार का पेट पालने के लिए पैसे नहीं हैं। पहले वह पेंटिंग करके कुछ कमाई कर लेते थे।

उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति ने उन्हें एक बैग गेहूं का आटा दिया है और उनके पास चावल या दाल जैसी कोई अन्य खाने की चीज नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आखिर सोनिया गांधी को क्यो किया फोन? क्या कोरोना पर बड़ा कदम उठाने की तैयारी में सरकार?

आपको बता दें कि भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन लागू कर दिया है।

इसके साथ ही सरकार ने लोगों से अपने—अपने घरों में रहने की अपील की है। ऐसा करके सरकार किसी तरह से कोरोना संक्रमण को तीसरी स्टेज में आने से रोकना चाहती है।

लेकिन वहीं लॉकडाउन की वजह से कई लोगों की रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। खासकर दिहाड़ी मजदूरों के लिए यह बड़े संकट का समय है।

एक और जानलेवा बीमारी और दूसरी ओर काम न मिल पाने की वजह से घर में चूल्हा ठंडा पड़ा है। ऐसे में कुछ लोग सरकार से मदद के लिए गुहार लगा रहे हैं।

कोविड—19: वैज्ञानिकों को मिली बड़ी सफलता, संक्रमण के लक्षण दिखने से पहले जाने कैसे चलेगा मरीज का पता?