
Actor Sushant Singh Rajput के निधन पर Vice President ने जताया दुख, Priyanka Gandhi ने Tweet में लिखी यह बात
नई दिल्ली। Bollywood star Sushant Singh Rajput ने रविवार को अपने मुंबई ( Mumbai ) स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या ( Actor Sushant Singh Rajput Commits Suicide ) कर ली। सुशांत के निधन पर फिल्मी जगत ( Bollywood ) से लेकर खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ( Vice President M Venkaiah Naidu ) ने रविवार को बॉलीवुड Actor Sushant Singh Rajput के निधन पर शोक व्यक्त किया। नायडू ने कहा कि सुशांत ने सिल्वर स्क्रीन पर कई यादगार किरदारों को जीवंत किया और वह बहुत से युवाओं के लिए एक आइकन और प्रेरणा के स्रोत थे।
दरअसल, उपराष्ट्रपी नायडू ने सुशांत की मौत की खबर पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उपराष्ट्रपति ने एक ट्वीट में कहा कि युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता, सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर कई यादगार किरदारों को जीवंत किया।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर अभिनेता सुशांत सिंह के निधन पर भारी दुख प्रकट किया है। अपने ट्वीट मे प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सुशांत सिंह राजपूत ... एक उज्ज्वल युवा अभिनेता बहुत जल्द चला गया। उन्होंने टीवी और फिल्मों में काम किया। मनोरंजन की दुनिया में उनके उदय ने कई लोगों को प्रेरित किया और कई फिल्मों में उन्होंने यादगार प्रदर्शन किया। उनके निधन से स्तब्ध। मेरे विचार उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ( Congress General Secretary Priyanka Gandhi )
ने भी बॉलीवुड अभिनेता की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह खबर वाकई चौंकाने वाली है। उन्होंने कहा, "कुछ खबरें बहुत परेशान करने वाली हैं। युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सभी को चौंकाने वाली है। उनकी आत्मा को शांति मिले और भगवान उनके परिवार और दोस्तों को यह पीड़ा सहने की ताकत दे।"
Updated on:
14 Jun 2020 11:28 pm
Published on:
14 Jun 2020 11:18 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
