अभी कुछ दिन खराब ही रहेगा मौसम, बढ़ सकता है कोरोनावायरस का असर
- Weather forecast कई राज्यों में बिगड़ेगा मौसम
- बारिश और बर्फबारी को लेकर जारी हुआ अलर्ट
- पारा लुढ़कने से बढ़ेगा Coronavirus का खतरा

नई दिल्ली। कोरोनावयारस ( coronavirus ) के कहर के बीच हर किसी की नजर मौसम ( Weather Forecast ) पर टिकी हुई है। क्योंकि मौसम की करवट से ही कोरोना को भगाया जा सकता है। ऐसे में हर किसी की नजरें बस तापमान बढ़ने की ओर से टिकी हुई है। लेकिन गर्मियां शुरू होने को आईं हैं और अभी भी मौसम स्थिर होता नजर नहीं आ रहा है।
धूप में गर्मी का एहसास तो होता है, लेकिन फिर अभी भी रात और सबह में चल रही हवाओं ने मौसम ठंडा कर रखा है। जानकारी के मुताबिक, अभी पूरी तरह गर्मी का मौसम आने में समय लगेगा। ऐसे में कई राज्यों में अब कोरोना का खतरा बढ़ सकता है।
By the late night of March 24, we expect all the hilly regions to start receiving rains and thundershower activities along with snowfall. We expect these #rains and #snowfall activities to continue until March 25.#Weather #WeatherForecasthttps://t.co/GTeEYyjOP1
— SkymetWeather (@SkymetWeather) March 19, 2020
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ( IMD ) ने आने वाले पांच दिनों के लिए कई जगहों पर चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक, अभी भी कई दिन मौसम खराब रहने की संभावना है। तो ऐसे में आने वाले दिनों सावधानी बरते की जरूरत है।
इन राज्यों पर दिखेगा असर
IMD के मुताबिक, ओडिशा, पूर्व मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़, के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली, ओलावृष्टि होने के आसार बने हुए हैं।
चलेंगी तेज हवाएं
40-50 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, केरल और माहे में भी अलग-अलग स्थानों पर बिजली कड़कने की संभावना लगाई गई है।
केरल में चलेगी लू
20 मार्च को केरल और माहे से लगने वाले कई स्थानों पर हीट वेव की संभावना बहुत अधिक जताई गई है।
कोरोनावायरस के बीच रेलवे ने निकाला कमाई का जरिया, बुखार की जांच के लिए वसूल रही राशि
जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और पश्चिम प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बिजली, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
23 मार्च को इन राज्यों मौसम का हाल
मौसम विभाग ने 23 मार्च तक उत्तराखंड, उत्तर राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, पुदुचेरी और केरल एवं तटीय आंध्र प्रदेश और यानम में भी लगातार कुछ दिनों तक मौसम खराब रहने की उम्मीद लगाई है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi