
Delhi में 48 घंटे के भीतर दस्तक देगा मानसून, UP, Uttarakhand समेत इन राज्यों में बरसेंगे बदरा
नई दिल्ली। दक्षिण पश्चिम मानसून ( Monsoon 2020 ) मंगलवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में और आगे बढ़ गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ( IMD ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। Uttar Pradesh, Delhi, Haryana, Chandigarh, Punjab and Rajasthan के शेष हिस्सों में आगामी 48 घंटों के दौरान मानसून ( Monsoon ) के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं।
मौसम ब्यूरो ने कहा कि अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। IMD ने कहा, "24 से 25 जून के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी भागों के शेष हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। IMD ने पहले कहा था कि जून से सितंबर के बीच देश में सामान्य मानसून देखने को मिलेगा।
वहीं, मानसून की अच्छी शुरुआत से खरीफ फसलों की बुवाई तेज हो गई है और अच्छी पैदावार की उम्मीद की जा रही है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी खरीफ फसलों की बुवाई के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में इस साल खरीफ फसलों की बुवाई पिछले साल के मुकाबले 39 फीसदी से ज्यादा हो गई है। कृषि मंत्रालय ने फसल वर्ष 2020-21 (जुलाई-जून) के खरीफ सीजन की फसलों की बुवाई के अब तक के आंकड़े जारी किए हैं।
Updated on:
23 Jun 2020 10:44 pm
Published on:
23 Jun 2020 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
