18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो : बेटी ने लिया फैसला, पिता ने फेसबुक लाइव में कनपटी पर बंदूक रखकर खुद को उड़ाया

तस्वीरें और वीडियो विचलित कर सकता है...तुर्की में एक पिता ने अपनी बेटी के फैसले हताश होकर लाइव स्ट्रिमिंग के दौरान जान दे दी।

2 min read
Google source verification

image

Dharmendra Chouhan

Oct 25, 2017

fblive

क्येसेरी. तुर्की में एक पिता ने फेसबुक पर लाइव अपनी कनपटी पर बंदूक रखकर जान दे दी। यह सब उसने इसलिए किया, क्योंकि उसकी बेटी ने शादी के लिए उसकी रजामंदी नहीं ली थी। खबर तुर्की के क्येसेरी शहर से है जहां आयशान उजून नाम के आदमी ने फेसबुक पर लाइव स्ट्रिमिंग के दौरान खुदकुशी कर ली। 54 साल के आयशान फिल्मी अंदाज में एक दो तीन गिनते हैं और पिस्तौल का ट्रिगर दबाते हैं। तीन गिनते ही गन फायर होती है और उनका शरीर जमीन पर गिर जाता है। आयशान ने जान देने से पहले कहा कि अलविदा मैं जा रहा हूं। अपने आप का अच्छे से ख्याल रखना। लाइव स्ट्रिमिंग के दौरान आयशान ने बताया कि वह बहुत दु:खी है कि उसकी बेटी की शादी है और उससे किसी ने पूछा तक नहीं। मेरी बेटी ने भी नहीं कहा कि डैडी मेरी शादी है सगाई है आप आओ। बस बेटी की सगाई की सूचना दे दी गई। आयशान ने कहा कि मैं अभी जीवित हूं, लेकिन मेरी अंतिम संस्कार में वे लोग शामिल नहीं हो जिनके कारण मैं यह कदम उठा रहा हूं।

सास और पत्नी को बताया जिम्मेदार
मेरी बेटी के जीवन में मेरी जगह मेरी सास ने ले ली है। वह तय कर रही है कि मेरी बेटी की शादी किसके साथ होगी। यह मेरा अधिकार और दायित्व था कि मेरी बेटी की शादी के बारे में मुझसे पूछा जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। किसी ने यह तक नहीं कहा कि बेटी का पिता जिंदा है, एक बार उससे बात करन ीचाहिए। जब मैंने अपनी पत्नी से इस बारे में बात की तो उसने कहा कि स्पेशली यह बात बताने के लिए मैं तुम्हारे पास नहीं आ सकती। बस थोड़ी ही देर बाद मैं अपनी जीवनलीला समाप्त कर लूंगा। मैं जानता हूं इस घटना के बाद लोग तुम्हें (पत्नी) फोन जरूर करेंगे। आयशान ने तय कर लिया था कि उसे जान देना ही है, इसलिए अपनी बात कहने के बाद उसने एक दो तीन गिनते हुए ट्रिगर दबाकर अपनी कनपटी पर गोली चला ली। पुलिस ने उसका शव बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। केस दर्ज करने के बाद पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, कहीं आयशान ने कदम नशे में तो नहीं उठाया । रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।