
Moradabad : रहस्यमयी तरीके से बंद तालों के बावजूद अलमारी से चोरी हो गए 20 लाख के जेवर, पुलिस भी हैरान।
मुरादाबाद में चोरी का बेहद हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अलमारी के अंदर 16 लाख के जेवर और 4 लाख रुपये की नगदी रखी थी और अलमारी से लेकर घर के दरवाजे तक तीन ताले लगे हुए थे। इसके बावजूद बिना कोई ताला तोड़े रहस्यमयी तरीके से तीन तालों के अंदर से कैश और सोने-चांदी के जेवर चोरी हो गए। गृह स्वामी को चोरी की जानकारी तब हुई जब उसने ईद पर खरीदारी करने के लिए अलमारी का लॉकर खोला। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची तो वह भी हैरान रह गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, यह घटना मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र स्थित असालतपुरा लंगड़े की पुलिया की है। जहां मोहम्मद सुहेल चार मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर अपने परिवार के साथ रहते हैं। वहीं इमारत की अन्य तीन मंजिल पर उनके भाई परिवार के साथ रहते हैं। इस घर के पास ही सुहेल की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। पीड़ित सुहेल ने बताया कि कई सालों में एक-एक पाई जोड़कर उसने पत्नी के लिए 16 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात बनवाए थे, जो अलमारी के लॉकर में रखे थे। इसके साथ ही लॉकर में 4 लाख रुपये कैश भी रखे थे।
अस्पताल से लौटने पर सुहेल ने खोले थे ताले
सुहेल ने बताया कि 22 जून को गर्भवती पत्नी आफरी नाज को प्रसव पीड़ा हुई तो उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया। तीन दिन वह पत्नी के साथ अस्पताल में ही था। सिर्फ रात को सोने के लिए घर आता था। सुहेल ने बताया कि ईद की खरीदारी के लिए मंगलवार को उसने लॉकर खोला तो उसके पैरों तले जैसे जमीन ही न रही। लॉकर में रखा कैश और जेवर सब गायब थे। इसके बाद उसने गलशहीद थाने में सूचना दी। सूचना मिलते ही सीओ कटघर डॉ. अनूप कुमार सिंह, थाना प्रभारी लखपत सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।
बिना कोई ताला टूटे आखिर चोरी कैसे हुई?
पुलिस अधिकारियों ने जांच करते हुए घर के सभी सदस्यों पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि घर के सभी ताले बंद थे। अस्पताल से लौटने पर ही सुहेल ने दरवाजे से लेकर लॉकर तक का ताला खोला है। बिना ताले टूटे आखिर कैसे हुई? यह सवाल पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
Published on:
06 Jul 2022 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
