29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार ने देशवासियों को दिया अब तक का सबसे बड़ा ताेहफा

- केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया नेशनल हाइवे समेत कई योजनाओं का शिलान्यास- दिल्ली से मुंबर्इ 1400 किलोमीटर की दूरी महज 12 घंटे में होगी पूरीः गडकरी

2 min read
Google source verification
Nitin Gadkari and PM Modi

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार ने देशवासियों को दिया अब तक का सबसे बड़ा ताेहफा

मुरादाबाद. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज मुरादाबाद में नेशनल हाइवे समेत कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमारे पास पैसों की कोर्इ कमी नहीं है। हमारी सरकार देश का सबसे बड़ा सड़क मार्ग बनाने जा रही है। इसके बाद दिल्ली से मुंबर्इ 1400 किलोमीटर की दूरी महज 12 घंटे में पूरी की जा सकेगी। बता दें कि नितिन गडकरी ने बुधवार को मुरादाबाद-अलीगढ़ नेशनल हाईवे-93, मुरादाबाद-हापुड़ बाइपास 6 लेन, मुरादाबाद-जसपुर एनएच-734 चार लेन नमामि गंगे परियोजना में एटीपी का निर्माण आैर 5649 करोड़ की लागत से 301 किलोमीटर राजमार्ग का किया शिलान्यास किया।

यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को भारत ने दिया तगड़ा झटका, रद्द की ये बड़ी डील

बुधवार को मुरादाबाद में कर्इ बड़ी परियोजनाआें का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया। इस दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आैर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अलावा कर्इ भाजपा नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गर्इ। इसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार देश का सबसे बड़ा सड़क मार्ग बनाने जा रहा है। इसके बाद दिल्ली से मुंबर्इ 1400 किलोमीटर की दूरी महज 12 घंटे में पूरी की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि मैं ऐसा मंत्री हूं, जो कहता हूं उसे पूरा जरूर करता हूं। मेरे पास पैसे की कमी नहीं है। हमने बिना करप्शन के 10 हजार करोड़ के काम किए हैं। हमारा देश दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बने, हम यही चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमने वादा किया था कि हमारी गंगा 100 प्रतिशत शुद्ध होगी। आज हमने इस वादे को पूरा किया है। हम झूठे वादे नहीं करते हैं। हम जलमार्ग का निर्माण कराएंगें। अब सीधा जलमार्ग के माध्यम से पीतल का कारोबार मुरादाबाद से होगा।

यह भी पढ़ें- इस तेज-तर्रार आर्इएएस ने चार्ज संभालते ही किया एेसा काम कि हर तरफ हो रही तारीफ, देखें वीडियो-

इसके बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा देश शहीदों के परिवार वालों के साथ खड़ा है। हम उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमने सड़कों का जाल फैलाने का काम किया है। साथ ही हमने प्रदेश से गुंडों को भगाने का काम भी किया है। इसके बाद उन्होंने अपनी सरकार की तमाम उपलब्धियां गिनार्इं।

VIDEO: स्कूल में शिक्षक ने बच्चों के साथ किया एेसा काम कि वायरल हो गया वीडियो, प्रशासन ने बिठार्इ जांच