scriptPM मोदी की इस योजना में मुरादाबाद मंडल ने पूरे उत्तर प्रदेश में किया टॉप-देखें वीडियो | Moradabad zone gets highest rank of PM Modi Saubhagya yojna in UP | Patrika News

PM मोदी की इस योजना में मुरादाबाद मंडल ने पूरे उत्तर प्रदेश में किया टॉप-देखें वीडियो

locationमुरादाबादPublished: Jan 01, 2018 10:10:05 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

बिजली विभाग के मुख्य अभियंता अंशुल अग्रवाल इस उपलब्धि पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहते हैं, मुरादाबाद मंडल ने सरकार की इस योजना को हाथों हाथ लिया है।

Saubhagya yojna
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद मंडल एक बार फिर नंबर एक पर है। इस बार नंबर बन बना प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना को लेकर। दरअसल प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत मुरादाबाद मंडल ने 16051 विद्युत कनेक्शन लाभार्थियों को दिए हैं। जो कि प्रदेश के अन्य मंडलों से कहीं ज्यादा है। 25 सितंबर 2017 को हर घर तक बिजली पहुंचाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘सौभाग्य योजना’ के तहत बिजली कनेक्शन का इंतजार कर रहे घरों तक अब बिजली पहुंचने लगी है।
पीएम मोदी की यह महत्वाकांक्षी योजना मुरादाबाद मंडल की जनता को भी खूब भा रही है। योजना के तहत विद्युत विभाग ने 16051 लाभार्थियों को बिजली कनेक्शन मुहैया करा मुरादाबाद मंडल को पूरे उत्तर प्रदेश में टॉप पर पहुंचा दिया। बिजली विभाग के मुख्य अभियंता अंशुल अग्रवाल इस उपलब्धि पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहते हैं कि मुरादाबाद मंडल ने सरकार की इस योजना को हाथों हाथ लिया है। प्रदेश के 18 मंडलों में सौभाग्य योजना के तहत सबसे ज्यादा 16051 बिजली कनेक्शन मुरादाबाद मंडल में दिए गए हैं।
मंडलवार दिए गए बिजली कनेक्शनों की संख्या
मंडलों के नाम बिजली कनेक्शन
मुरादाबाद मंडल- 16051
आगरा मंडल- 9286
आजमगढ़ मंडल- 6664
इलाहाबाद मंडल- 11684
कानपुर मंडल- 8121
गोरखपुर मंडल- 7365
चित्रकूट मंडल- 3019
झांसी मंडल- 2857
देवीपाटन मंडल- 7734
फैजाबाद मंडल- 14410
बस्ती मंडल- 3984
बरेली मंडल- 4389
मीरजापुर मंडल- 2575
अलीगढ़ मंडल- 6568
मेरठ मंडल- 3717
लखनऊ मंडल- 9566
वाराणसी मंडल- 9758
सहारनपुर मंडल- 3089
सभी आंकड़े विद्युत विभाग द्वारा

लाभार्थियों ने पत्रिका.कॉम से साझा की खुशी
सरकार की सौभाग्य योजना का कनेक्शन लेने वाले लोग भी बहुत खुश हैं। पाकबड़ा थाना के गुरेठा गांव के रहने वाले अजय कुमार बताते हैं कि अब शाम के बाद भी पूरे घर में उजाला रहता है। शाम ढलने के बाद भी बच्चे पढ़ाई कर पाते हैं। वहीं गुरेठा निवासी दुर्गा और मंजू कहतीं हैं बिजली कनेक्शन मिलने से घरेलू उपकरण चलाना आसान हो गया है। सरकार की यह योजना बहुत अच्छी है। बिजली कनेक्शन मिलने से जहां महिलाएं खुश हैं तो वहीं छात्रा रूबी और छात्र पवन अब घर पर टीवी देख देश दुनिया से रूबरू हो रहे हैं। वहीं अभी तक वन नम्बर रहने से जहां स्थानीय विद्युत अधिकारी खुश हैं उन्हें अब आगे भी उम्मीद जगी है कि प्रदेश में वे आगे ही रहेंगे।
क्या है सौभाग्य योजना
योजना के लिए केंद्र सरकार ने 16,320 करोड़ रुपये का बजट रखा है। इसके तहत हर घर तक बिजली पहुंचाने का 60% खर्च केंद्र सरकार दे रही है जबकि 10% खर्च राज्य सरकारें उठा रहीं हैं और 30% पैसा बैंकों से लोन दिया जा रहा है। इस योजना की खासियत यह है कि लोगों को अपने घर में बिजली कनेक्शन पाने के लिए कोई खर्च नहीं करना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो