
काम की खबरः पुलिस भर्ती परीक्षा में ये सामान साथ ले गए तो नहीं मिलेगा परीक्षा केंद्र में प्रवेश
मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश पुलिस व पीएसी में सिपाही पद के लिए 25 व 26 अक्टूबर को होनेे वाली परीक्षा की तैयारी तेज हो गई है। इसकी सुरक्षा व्यवस्था व तैयारियों को लेकर मंगलवार शाम को आईजी विनोद कुमार सिंह ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने परीक्षार्थियों को देखते हुए यातायात व्यवस्था के साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर समुचित इंतजामों को लेकर चर्चा की। बता दें कि इस परीक्षा में मुरादाबाद के 43 हजार 5 सौ 68 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसे देखते हुए एसएसपी जे रविन्द्र गौड़ ने ट्रैफिक के लिए सभी पॉइंट्स जैसे रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को भी निर्देशित किया है।
अभ्यर्थियों को uppbpb.gov.in वेबसाइट से डाउनलोड किया हुआ प्रवेश पत्र ही साथ लाना होगा। साथ ही प्रवेश पत्र पर अभ्यर्थी की नवीनतम फोटो लगी हो। इसके अलावा अभ्यर्थियों को पहचान के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी की मूलप्रति भी साथ ले जानी होगी। साफ कहा गया है कि यदि अभ्यर्थियों के पास आईडी प्रूफ नहीं होगा तो उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पुलिस अधिकारी ने कहा है कि अगर कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा दिया जाएगा। साथ ही कहा गया है कि पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अंगूठी, बाली, नथिया, चेन, हार, करधनी, चश्मा, टोपी और बेल्ट पहनकर कतई न आएं। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र में मोबाइल, ईयरफोन, हेल्थ बैंड, डिजिटल घड़ी, कैलकुलेटर, पर्स, कागज, पेंसिल बॉक्स, पानी की बोतल और खाने की सामग्री भी प्रतिबंधित रहेगी। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी सिर्फ नीला और काला बॉल प्वाइंट पेन ही साथ ला सकते हैं।
बता दें कि जिले में कुल 43 हजार 5 सौ 68 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनके लिए कुल 23 परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था की गयी है। इसमें 25 अक्टूबर को दोपहर 3 से 5 बजे तक एक पाली और अगले दिन यानि 26 को सुबह 10 से 12 व दोपहर में 3 से 5 बजे तक दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न होगी। हर पाली में 14520 परीक्षार्थी होंगे। नकल विहीन और सुरक्षित तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए शहर को चार जोन और सात सेक्टरों में बांटा गया है, जबकि एसपी देहात उदय शंकर सिंह को परीक्षा का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
Published on:
24 Oct 2018 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
