scriptकांवड़ लेने जा रहा था परिवार,लेकिन बीच रास्ते हुआ कुछ ऐसा की मच गयी चीख पुकार | Three person injured during bringing kanvar | Patrika News

कांवड़ लेने जा रहा था परिवार,लेकिन बीच रास्ते हुआ कुछ ऐसा की मच गयी चीख पुकार

locationमुरादाबादPublished: Aug 19, 2018 04:52:41 pm

Submitted by:

jai prakash

हरिद्वार गंगा जल लेने जा रहे कावड़ियों की बाइक अनियंत्रित होने से एक ही परिवार के तीन कावड़िये गम्भीर रूप से घायल हो गए।

moradabad

कांवड़ लेने जा रहा था परिवार,लेकिन बीच रास्ते हुआ कुछ ऐसा की मच गयी चीख पुकार

मुरादाबाद: सावन के चौथे सोमवार को लेकर बड़ी संख्या में महानगर व आसपास के लोग गंगा जल हरिद्वार व ब्रजघाट से लेने जा रहे हैं। इसी दौरान जल चढ़ाने के लिए बाइक से हरिद्वार गंगा जल लेने जा रहे कावड़ियों की बाइक अनियंत्रित होने से एक ही परिवार के तीन कावड़िये गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद पीआरवी 268 ने तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कांवड़ यात्रा 2018: योगी का ये मंत्री गंगा से एक कांवड़ देश के नाम लेकर निकला

जा रहा था कांवड़ लेने

मूंढापांडे थाना क्षेत्र के रहने वाले राजेश अपनी पत्नी ज्ञानवती और मां जमुना देवी के साथ बाइक पर सवार होकर सावन के आखिरी सोमवार पर जल चढ़ाने के लिए हरिद्वार जल भरने जा रहे थे। राजेश बाइक लेकर कांठ रोड पर अगवानपुर रेलवे क्रॉसिंग पुल के पास पेट्रोल पंप पर पहुंचा तभी अचानक आगे चल रही बाइक ने अपनी बाइक मोड़ दी। अचानक बाइक मुड़ने से राजेश की बाइक अनियंत्रित हो कर फिसल गयी। जिसमें तीनो बाइक सवार बहुत बुरी तरह से घायल हो गए। पेट्रोल पंप के पास खड़ी पीआरवी 268 को एक बाइक सवार ने एक्सीडेंट की सूचना दी जिस पर पीआरवी पर तैनात कमांडर सुनील कुमार सिपाही सुरेंद्र सिंह और पायलेट लियाकत ने घायलों को अपनी पीआरवी में स्थानीय लोगो की मद्दत से लेकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Video: नहा रही थी युवतियां, युवकों ने की एेसा हरकत आैर वीडियो हुआ वायरल

बाइक सवार ने दी थी सूचना

कमांडर सुनील कुमार ने बताया कि घटना की सूचना एक बाइक सवार ने दी थी लखनऊ कंट्रोल रूम से सूचना नही मिली थी। फिर भी हम अपने साथियों के साथ मौके पर पहुचकर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया बाद में लखनऊ कंट्रोल रूम घटना की जानकारी दर्ज कराई।

फिर मुठभेड़ से थर्राया यूपी का ये शहर, पुलिस ने 25 हजार रू. के इनामी का कर दिया ये हाल

हाई अलर्ट जारी है

यहां बता दें कि सावन के आखिरी सोमवार के मद्देनजर दिल्ली रोड और हरिद्वार रोड पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। जिसके मद्देनजर किसी भी प्रकार के भारी वाहन का प्रवेश वर्जित है। कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। दोनों रोड पर भारी पुलिस बल तैनात किए गए है।

 

 

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो