
UP Rain Alert: यूपी के 30 जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश का अलर्ट..
UP Rain Alert with thunder in 30 districts: पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगामी 19 अप्रैल तक मौसम में बदलाव की संभावना है। इस दौरान, बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी यूपी में इस सप्ताह बादल और बारिश की स्थिति बनी रहेगी। इसके साथ ही तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने 30 जिलों में मेघगर्जन, आंधी और हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।
15 से 19 अप्रैल तक पूर्वी यूपी में फिर से गरज-चमक और बौछारें पड़ने की संभावना है। आगामी 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। वहीं, 16 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जो हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा।
मंगलवार को बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, संत कबीरनगर, बलरामपुर और सिद्धार्थनगर में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, गोंडा, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराईच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, शाहजहांपुर, मथुरा, कासगंज, शाहजहांपुर, आगरा, फ़िरोजाबाद, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में ताप सूचकांक 50-60℃ तक पहुंच सकता है।
सहारनपुर, शामली, मुज़फ़्फ़रनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, औरैया, बिजनोर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं, मैनपुरी जैसे इलाकों में ताप सूचकांक 40-50°C तक रह सकता है।
उत्तर प्रदेश में मौसम अजीब तरह से करवट ले रहा है। कभी तेज़ हवाएं तो कभी बेमौसम बारिश से लोग हैरान हो रहे हैं। रविवार को मुरादाबाद में अचानक मौसम पलटा और तेज़ हवा के साथ बादल छा गए। वहीं संभल समेत कई जिलों में बारिश हुई। इस बदलाव से जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए एक नई चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई हिस्सों में 19 अप्रैल तक गरज-चमक के साथ बारिश और तेज़ हवाएं चल सकती हैं। खासकर बुंदेलखंड क्षेत्र के बांदा जिले में रविवार को न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो अब तक इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा। वहीं पूर्वी और मध्य यूपी के कई जिलों में अब भी गर्मी बरकरार है।
बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, बस्ती, गोंडा, बहराईच, लखीमपुर खीरी, हरदोई और सीतापुर जैसे जिलों में भी गर्मी से कोई बड़ी राहत नहीं मिलने वाली है। इन क्षेत्रों में तेज़ लू चलने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग ने बताया कि अगले पांच दिनों के भीतर अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि की संभावना है। ऐसे में लोगों को फिर से उमस और तेज़ धूप का सामना करना पड़ सकता है।
लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, और उन्नाव जैसे जिलों में ताप सूचकांक 50 से 60 डिग्री के आसपास रह सकता है। रविवार को लखनऊ में तेज़ हवाएं चलीं, जिससे मौसम कुछ सुहाना हुआ, लेकिन बाद में धूप तेज़ हो गई।
मौसम विभाग का कहना है कि 15 से 19 अप्रैल के बीच प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 15 से 17 अप्रैल तक मौसम सामान्य रहने की संभावना है। किसानों और आम लोगों को मौसम के इस बदलाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
संबंधित विषय:
Published on:
14 Apr 2025 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
