17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : जमीन के विवाद पर चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या

VIDEO : जमीन के विवाद पर चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या

2 min read
Google source verification
Cousin shot dead in land dispute

VIDEO : जमीन के विवाद पर चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या

मुरैना । दिमनी थाना क्षेत्र के लहर गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार की दोपहर की है। दिमनी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है ।

यह भी पढ़ें : VIDEO : ट्रैफिक पुलिस की अनोखी कार्यवाही, पुलिस ने वाहन के साथ किया ये.....

जानकारी के अनुसार लहर गांव के जबर ङ्क्षसह गुर्जर, हरी सिंह गुर्जर, विजय सिंह गुर्जर तीनों भाई हैं। जबर सिंह गुर्जर अविवाहित हैं, उनके नाम १५ बीघा जमीन हैं ।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : शिवराज सरकार का व्यापारियों के लिए अब तक का सबसे बड़ा तोहफा, व्यापारियों में खुशी की लहर

उस जमीन को लेकर परिमाल सिंह (४०) पुत्र हरी सिंह व मान सिंह पुत्र विजय सिंह के बीच पिछले तीन चार माह से झगड़ा होता आ रहा है। एक दूसरे के बीच जमीन को लेने के लेकर विवाद होता रहता था ।

यह भी पढ़ें : अलर्ट : यहां आए दिन होते हैं हादसे, जाती है कईं जानें, See Video

उसी विवाद के चलते शुक्रवार को दोपहर करीब बारह बजे परिमाल सिंह गुर्जर अपने घर से निकला तभी चचेरे भाई मान सिंह पुत्र विजय सिंह गुर्जर ने बंदूक से गोली मारी जो उसके जांघ में लगी ।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : आचार्य विनम्रसागर का बयान : 700 से ज्यादा श्रद्धालु के सामने कही ये बात.....

खून काफी निकल चुका था। परिजन उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन वहां इलाज शुरू होता उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया। एएसआई जितेन्द्र सिंह का कहना हैं कि जमीन संबंधी विवाद पर परिमाल सिंह को गोली मारी गई है ।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : मोहिनी सागर में डूबे दो भाई, पांच को जिंदा बचाया, कमजोर दिल वाले न देखे वीडियो...

यह भी पढ़ें : VIDEO : 50 से अधिक परिवार कुंए का दूषित पानी पीने को मजबूर, पीएचई विभाग नहीं करता पानी की जांच