
VIDEO : जमीन के विवाद पर चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या
मुरैना । दिमनी थाना क्षेत्र के लहर गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार की दोपहर की है। दिमनी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है ।
जानकारी के अनुसार लहर गांव के जबर ङ्क्षसह गुर्जर, हरी सिंह गुर्जर, विजय सिंह गुर्जर तीनों भाई हैं। जबर सिंह गुर्जर अविवाहित हैं, उनके नाम १५ बीघा जमीन हैं ।
उस जमीन को लेकर परिमाल सिंह (४०) पुत्र हरी सिंह व मान सिंह पुत्र विजय सिंह के बीच पिछले तीन चार माह से झगड़ा होता आ रहा है। एक दूसरे के बीच जमीन को लेने के लेकर विवाद होता रहता था ।
उसी विवाद के चलते शुक्रवार को दोपहर करीब बारह बजे परिमाल सिंह गुर्जर अपने घर से निकला तभी चचेरे भाई मान सिंह पुत्र विजय सिंह गुर्जर ने बंदूक से गोली मारी जो उसके जांघ में लगी ।
खून काफी निकल चुका था। परिजन उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन वहां इलाज शुरू होता उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया। एएसआई जितेन्द्र सिंह का कहना हैं कि जमीन संबंधी विवाद पर परिमाल सिंह को गोली मारी गई है ।
Published on:
01 Sept 2018 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
