मोरेनाPublished: Nov 10, 2023 08:04:17 am
Faiz Mubarak
जन-गण-मन यात्रा के दूसरे चरण का अंतिम दिन: ग्वालियर से मुरैना होते हुए दिमनी पहुंची यात्रा, टटोली ग्वालियर-चंबल संभाग की सियासी नब्ज।
इस चुनाव से मतदाता गायब नजर आ रहा है और जमीनी मुद्दे भी गायब हैं। ऊपर और नीचे के नेताओं के बीच का फासला लंबा हो गया है। युवाओं को जातिगत और धर्म से ऊपर उठकर मतदान करना होगा। ऐसे व्यक्ति को चुनना होगा जो उनके भविष्य का निर्माण कर सके। पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी ने गुरुवार को जन-गण-मन यात्रा के दौरान संवाद में ये बातें कहीं। दूसरे चरण की यात्रा अपने अंतिम दिन 60 कि.मी का सफर तय कर मुरैना होते हुए दिमनी पहुंची। इस दौरान जगह-जगह यात्रा का स्वागत हुआ। आम लोगों और जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय मुद्दे साझा किए।