scriptLast day of Jan Gan Man Yatra in MP Gulab Kothari said We will have to rise above caste and religion and press EVM button | जन गण मन यात्रा का एमपी में अंतिम दिन : गुलाब कोठारी बोले- जाति-धर्म से ऊपर उठकर दबाना होगा EVM बटन | Patrika News

जन गण मन यात्रा का एमपी में अंतिम दिन : गुलाब कोठारी बोले- जाति-धर्म से ऊपर उठकर दबाना होगा EVM बटन

locationमोरेनाPublished: Nov 10, 2023 08:04:17 am

Submitted by:

Faiz Mubarak

जन-गण-मन यात्रा के दूसरे चरण का अंतिम दिन: ग्वालियर से मुरैना होते हुए दिमनी पहुंची यात्रा, टटोली ग्वालियर-चंबल संभाग की सियासी नब्ज।

Jan Gan Man Yatra
जन गण मन यात्रा का एमपी में अंतिम दिन : गुलाब कोठारी बोले- जाति-धर्म से ऊपर उठकर दबाना होगा EVM बटन

इस चुनाव से मतदाता गायब नजर आ रहा है और जमीनी मुद्दे भी गायब हैं। ऊपर और नीचे के नेताओं के बीच का फासला लंबा हो गया है। युवाओं को जातिगत और धर्म से ऊपर उठकर मतदान करना होगा। ऐसे व्यक्ति को चुनना होगा जो उनके भविष्य का निर्माण कर सके। पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी ने गुरुवार को जन-गण-मन यात्रा के दौरान संवाद में ये बातें कहीं। दूसरे चरण की यात्रा अपने अंतिम दिन 60 कि.मी का सफर तय कर मुरैना होते हुए दिमनी पहुंची। इस दौरान जगह-जगह यात्रा का स्वागत हुआ। आम लोगों और जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय मुद्दे साझा किए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.