
खड़े ट्रक में लगी आग, 10 हजार रुपए व दवाएं जलीं
मुरैना । हाइवे पर संभागायुक्त बंगले के पास खड़े एक ट्रक में शनिवार की दोपहर ढाई बजे अचानक आग लग गई। आग से ट्रक में रखे 10 हजार रुपए नकद, दवाइयां व ट्रक की आगे की सीट सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया है। अगर फायर बिग्रेड समय पर नहीं पहुंचती है तो बड़ा हादसा हो सकता था। जिस जगह ट्रक में आग लगी उससे कुछ दूरी पर दो ट्रक व एक लोडिंग वाहन गैस सिलेंडर से भरे खड़े हुए थे। उन रिक्शों के द्वारा शहर में रिफिलिग की जा रही है।
ट्रक क्रमांक आर जे 11 जीआर 4618 गाजियाबाद से हैदराबाद जा रहा था। इसमें दवाइयां भरी थीं। चालक ट्रक को कमिश्नर बंगले के पास सर्विस लेन पर खड़ा करके खाना खाने चला गया था। तब तक उसमें अचानक आग लग गई। ट्रक के अंदर से धुआं निकलता दिखा तो वहां आसपास खड़े अन्य ट्रक वालों ने पुलिस कंट्रोल रूम फोन कर दिया। कुछ ही देर में दो फायर बिग्रेड व 100 डायल वाहन से पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था संभाली और फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने ट्रक पर दोनों तरफ से पानी की लेजम लगा कर आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ समय बाद ही ट्रक में लगी आग पर काबू पा लिया। अगर फायर बिग्रेड समय पर नहीं पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि पास में ही एक गैस एजेंसी का गोदाम है।
यह भी पढ़ें : MP के तीन तहसीलों के 29 गांवों में हाई अलर्ट
उसके सामने दो ट्रक व एक लोडिंग वाहन में गैस सिलेंडर भरे हुए थे। उनको गैस गोदाम में खाली न करते हुए सीधे रिक्शा व लोडिंग वाहन के जरिए फील्ड में रिफिलिंग के लिए सप्लाई किया जा रहा था। ट्रक में आग लगने से करीब दस हजार रुपए, चालक केबिन, सीट सहित इंजन के ऊपर आगे का हिस्सा सहित कुछ दवाइयों के कार्टून जल गए। ट्रक का इंजन व टायर बच गए।
उधर आग बुझाते समय हाइवे पर जाम लग गया। उसको ट्रैफिक पुलिस ने खुलवाया। पहले पूरा ट्रैफिक वनवे किया और बुझने पर दोनों तरफ ट्रैफिक सुचारू किया गया।
Published on:
19 Aug 2018 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
