
महाराष्ट्र में अनंत चतुर्दशी के दिन कई लोग डूबे
Ganpati Visarjan News: महाराष्ट्र में शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के दिन ढोल-नगाड़ों के बीच गणपति बप्पा की विदाई हुई। हालांकि राज्य के विभिन्न हिस्सों में भगवान गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन समारोह में कई हादसे भी हुए, जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र पुलिस ने शनिवार को बयान जारी कर बताया कि राज्य में अब तक प्रतिमाओं के विसर्जन के समय 14 लोगों के डूबकर मरने की पुष्टी हुई है। कोरोना वायरस महामारी के बाद पहली बार बिना पाबंदियों के हुए गणेशोत्सव में बड़ा जन सैलाब उमड़ा। यह भी पढ़े-Mumbai: थाईलैंड वासी भी हुए गणपति बप्पा के भक्ति में लीन, देखें मुंबई के जुहू बीच से विसर्जन की तस्वीरें
कुल 14 लोगों की मौत डूबने से हुई है-
गौरतलब ही कि 31 अगस्त से शुरू हुआ 10 दिवसीय गणेश उत्सव शुक्रवार को समाप्त हुआ। अनंत चतुर्दशी के दिन भक्त भगवान गणेश की मूर्तियों को जुलूस निकालते हुए पास के जल निकायों तक ले गए और वहां उन्हें विसर्जित किया। महाराष्ट्र में दो साल बाद गणेशोत्सव का आयोजन कोरोना वायरस महामारी की बंदिशों के बिना किया गया।
Published on:
10 Sept 2022 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
