scriptअपने घर का सपना लिए 40 दिनों से धरने पर बैठे हैं साढ़े पांच हजार परिवार,न्याय की आस में अब तक 12 लोगों की हो चुकी है मौत | 5 thousand families doing struglle to get their own home in mahul | Patrika News

अपने घर का सपना लिए 40 दिनों से धरने पर बैठे हैं साढ़े पांच हजार परिवार,न्याय की आस में अब तक 12 लोगों की हो चुकी है मौत

locationमुंबईPublished: Dec 08, 2018 01:54:55 pm

Submitted by:

Prateek

विदित हो कि करीब 150 किमी. लंबी तानसा पाइप लाइन (मुख्य जल वाहिनी) के आसपास बसे स्लम के करीब 16 हजार घरों को तहस-नहस कर उन्हें माहुल में बसने की हिदायत दी गई थी, जबकि एनजीटी की ओर से माहुल को गंभीर प्रदूषित क्षेत्र घोषित किया जा चुका है…

strike

strike

(मुुंबई): सरकार एक ओर जहां बेघरों को घर देने का सपना दिखा रही है, वहीं दूसरी ओर तानसा पाइप लाइन से विस्थापित किए गए झोपड़ावासियों को आज तक घर नहीं मिला है। विद्याविहार स्थित तानसा पाइपलान के रहिवासियों की आपबीती सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। बीते 40 दिनों से जीवन बचाओ आंदोलन पर बैठे माहुल के करीब साढ़े पांच हजार परिवारों को आज भी अपने घर की दरकार है। आंदोलन के दौरान न्याय की आस में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इस महीने में एक दिसंबर से अब तक चार लोग मौत की नींद सो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि 2016-17 में विस्थापित कर इन्हें माहुल की इमारतों में जबरन बसाया गया था। इन लोगों ने कहा कि वे वहां से अनगिनत बीमारियां लेकर लौटे हैं। हालांकि आंदोलन पर बैठे लोगों को स्थानीय पुलिस की ओर से समझाया-बुझाया भी गया, लेकिन बेघर हुए लोगों के पास आंदोलन के अलावा कोई रास्ता भी नहीं बचा है।

 

दिसंबर को मंत्रालय कूच

घर बचाओ, घर बनाओ आंदोलन के तहत एनएपीएम की राष्ट्रीय अध्यक्ष मेधा पाटकर ने ऐलान किया है कि अगर माहुल की इमारतों में विस्थापित किए गए लोगों को न्याय नहीं मिलता है तो 15 दिसंबर को 20 से 25 हजार लोग विद्याविहार से मंत्रालय की ओर कूच करेंगे। विदित हो कि करीब 150 किमी. लंबी तानसा पाइप लाइन (मुख्य जल वाहिनी) के आसपास बसे स्लम के करीब 16 हजार घरों को तहस-नहस कर उन्हें माहुल में बसने की हिदायत दी गई थी, जबकि एनजीटी की ओर से माहुल को गंभीर प्रदूषित क्षेत्र घोषित किया जा चुका है।

 

सिर्फ 4 सौ को मिले फ्लैट

पिछले 40 दिनों से आंदोलन पर बैठे कुछ लोगों से ‘पत्रिकाÓ ने बात की तो पता चला कि माहुल में लोगों को कई बीमारियां हो गई हैं, जिनमें सबसे अहम सांस लेने में परेशानी होना है। इतना ही नहीं आंदोलन में शामिल कई लोग प्रदूषण के चलते चर्म रोग का भी शिकार हुए हैं। इस इलाके में राष्ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर, रिफाइनरी और बीएआरसी से दूषित हवा निकलती है, जिसकी वजह से लोगों की जिंदगी बद से बदतर हो गई है। आंदोलनकारियों का कहना है कि विस्थापित हुए करीब चार सौ परिवारों को आलीशान कोहिनूर इलाके में फ्लैट दिए गए हैं।

 

नेताओं से मिल रहा सिर्फ आश्वासन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीम खान का कहना है कि फडणवीस सरकार को झोपड़ावासियों को उनके फ्लैट मुहैया कराने चाहिए और प्रदूषण युक्त घोषित हो चुके माहुल से रहिवासियों के लिए अविलंब रहने लायक व्यवस्था की जानी चाहिए। शिवसेना के विधायक मंगेश कुनालकर ने बताया कि जल्द ही उन्हें माहुल की नारकीय जिंदगी से निजात मिलेगी। वहीं गृह निर्माण मंत्री प्रकाश मेहता ने भी विद्याविहार रहिवासियों को जल्द ही इस परेशानी से उबारने का आश्वासन दिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो