15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑटो रिक्शा को ‘स्कूल बस’ का दर्जा नहीं, होगी कड़ी कार्रवाई ?

ऑटो रिक्शा ( Auto Rickshaw ) को 'स्कूल बस' ( SchoolBus ) का दर्जा नहीं, चालकों ( Drivers ) पर पुलिस ( Police ) को कड़ी कार्रवाई ( Strict Action ) करने का भी आदेश ( Order ), राज्य सरकार ( State Government ) ने उच्च न्यायालय ( High Court ) को दी जानकारी, भविष्य में ऐसे यातायात ( Traffic ) की नहीं दी जाएगी कोई अनुमति

2 min read
Google source verification
ऑटो रिक्शा को 'स्कूल बस' का दर्जा नहीं, होगी कड़ी कार्रवाई ?

ऑटो रिक्शा को 'स्कूल बस' का दर्जा नहीं, होगी कड़ी कार्रवाई ?

मुंबई. राज्य सरकार को ओर से स्कूल में छात्रों को पहुंचाने वाले ऑटो रिक्शा को 'स्कूल बस' का दर्जा नहीं मिला है। राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय को सूचित किया कि भविष्य में ऐसे यातायात की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं एडवोकेट जनरल आशुतोष कुंभकोणी ने खंडपीठ से कहा कि अगर छात्रों को परिसर से अवैध रूप से ले जाने की कोई अनुमति नहीं है तो उन्हें रोकने के लिए उचित उपाय किए जाएंगे। कुंभकोणी ने आगे कहा कि चूंकि राज्य सरकार छात्रों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील थी, इसलिए ऑटो रिक्शा के माध्यम से छात्रों को ले जाने की अनुमति नहीं थी और भविष्य में इस तरह के किसी भी प्रकार के विचार की अनुमति नहीं है। वहीं बिना अनुमति के छात्रों को स्कूल लाने-ले जाने के लिए रिक्शा चालकों पर पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने का भी आदेश दिया गया है।

मुंबई के स्कूलों में सिर्फ एक ही शिक्षक, बताई जा रही यह बड़ी वजह ?

Good Decision: 147 बच्चों को फिर वापस लाया गया स्कूल, मुंबई में दिया गया प्रशिक्षण

मोटर वाहन अधिनियम -2012 का हो पालन...
विदित हो कि पेरेंट्स-टीचर्स एसोसिएशन यूनाइटेड फोरम ने छात्रों को लाने-ले जाने के लिए दैनिक चालकों पर जुर्माना लगाया। वहीं हाईकोर्ट में भी याचिका दायर कर मांग की गई है कि राज्य सरकार को इस संबंध में उचित आदेश दिए जाएं। साथ ही याचिका में मांग की गई है कि राज्य सरकार को मोटर वाहन अधिनियम -2012 के तहत स्कूल बस सुरक्षा संबंधी नियमों का कड़ाई से अनुपालन करने का आदेश देना चाहिए। याचिका पर बुधवार दोपहर सुनवाई हुई। न्यायमूर्ति एस. सी. धर्माधिकारी और जस्टिस रियाज छागला उनके सामने पेश हुए। इस संबंध में सरकार का पक्ष सुनने के बाद पीठ ने घोषणा की है कि अगले शुक्रवार को फैसला लिया जाएगा।

विद्यार्थियों ने मुंबई एयरपोर्ट पहुंचकर देखा विमान घर

छात्रों को नहीं मिल रहा पसंदीदा कॉलेज