
Bihari Youth Ajay Rai Opts for online business during corona Now Reach At Newyork
डिजिटल क्रांति का मौजूदा दौर रोजगार के नए द्वार खोल रहा है। डिजिटलाइजेशन की सीमा केवल सोशल मीडिया पर देश-दुनिया से संपर्क बनाना ही नहीं है। डिजिटल प्लेटफार्म हमें हमारे बिजनेस को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में भी कारगर साबित हो रहा है। संचार क्रांति की समझ रखने वाले लोग इसका उपयोग कर न केवल खुद बल्कि अपने साथ जुड़े अन्य लोगों को भी आर्थिक रूप से संपन्न बना रहे हैं। ऐसे ही एक शख्स है बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले अजय राय। अजय डिजिटल फील्ड में कामयाबी की नई बुलंदियों को छू रहे हैं। बक्सर के डूमरांव के अरैला गांव के एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले अजय राय आज ऑनलाइन बिजनेस में बड़ी शोहबत हासिल कर चुके हैं।
इस समय दो कंपनियां चला रहे हैं अजय राय
अजय राय इस समय दो कंपनियां चला रहे हैं। दोनों का दखल ऑनलाइन बिजनेस में है। कंपनियों का काम ऐसा है कि अजय राय ने अमरीका के न्यूयॉर्क तक में अपना ऑफिस खोल रखा है। अजय की पहली कंपनी का नाम अपकोच है। जो डिजिटल बिजनेस का बढ़ावा देने का काम करती है। अपकोच में मिली सफलता के बाद अजय ने ट्रैफिक एक्सपर्ट नामक कंपनी बनाई। जिसका ऑफिस न्यूयॉर्क में भी है। ट्रैफिस एक्सपर्ट ऑनलाइन बिजनेस में काम कर रहे कंपनियों को ट्रैफिक (यूजर) जुटाने में मदद कर रही है।
एक करोड़ का सलाना प्रॉफिट
अपकोच और ट्रैफिक एक्सपर्ट के मालिक अजय राय ने बताया कि 2017 में पंजाब से बीटेक कंप्लीट करने के बाद एक साल तक नौकरी की। नौकरी के दौरान ही लग गया कि खुद का बिजनेस ज्यादा सही है। फिर एक बहुत बड़ा रिस्क लेकर अपकोच शुरू किया। शुरुआती दिनों में दिक्कत तो हुई लेकिन बाद में लोग काम को पंसद करने लगे। फिर कुछ दिनों बाद काम ऐसा चल निकला कि एक करोड़ का सलाना प्रॉफिट मिला। जिससे हौसला मिलते गया और काम आगे बढ़ते गया।
अमरीका, यूरोप तक के कई क्लाइंट
अपकोच की सफलता के बाद अजय ने ट्रैफिक एक्सपर्ट नामक कंपनी खोली। इस कंपनी के जरिए वो देश-दुनिया के कई नामी वेबसाइट्स, कोचिंग इंस्टीट्यूट को ऑनलाइन ट्रैफिक बढ़ाने में मदद कर रहे हैं। ट्रैफिक एक्सपर्ट के कई क्लाइट अमरीका, यूरोप के भी है। जिसके बारे में वेबसाइट पर डिटेल्स जानकारी मिल सकती है।
ऑनलाइन बिजनेस में युवाओं को करते मोटिवेट
अपकोच और ट्रैफिक एक्सपर्ट के जरिए अजय अपने जैसे कई युवाओं को रोजगार देने का काम कर रहे थे। इसकी वजह से न केवल उनको लाखों की आमदनी की, बल्कि कई लोगों की आजीविका का स्रोत भी बने। अजय वर्तमान में न केवल एक कंपनी चला रहे हैं, बल्कि वह युवाओं को भी ऑनलाइन बिजनेस के लिए मोटिवेट करते हैं।
ऑनलाइन बिजनेस के कर रहे प्रति जागरूक
उनका कहना है कि अच्छे पैसे कमाने के लिए जरूरी नहीं कि आप ऑफिस जाकर ही काम करें। आप घर बैठे भी अच्छी कमाई कर सकते हैं, वह इसके लिए ऑनलाइन वेबिनार के जरिये लोगों को ऑनलाइन बिजनेस के प्रति जागरूक कर रहे हैं। अजय कहते हैं कि इसके लिए बहुत बड़ी डिग्री की भी जरूरत नहीं होती। जरूरी नहीं कि इसके लिए आपके पास कोई इंजीनियरिंग की ही डिग्री हो। आप कोई भी ऑनलाइन मार्केटिंग सीखने के लिए तीन या छह महीने का कोर्स कर सकते हैं। जिन युवाओं के पास पैसे की कमी है, वह ऑनलाइन बिजनेस को शुरू करने की सोच तो रहे हैं, पर नहीं कर पा रहे हैं तो इस संबंध में अजय कहते हैं कि वह लगातार ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से युवाओं को इसके बारे में बताते रहते हैं।
दुबई में मिला अवार्ड, एशिया के इकलौते शख्स
अजय की काम को बीते साल दुनिया के मंच पर बड़ा सम्मान भी मिला। बीते साल दुबई मार्केटिंग 2.0 लीडरशिप अवार्ड में अजय को एशिया का बेस्ट अवार्ड मिला। अजय ने बताया कि मैं अपना काम ईमानदारी से कर रहा हूं। किसी के यहां नौकरी करने से बेहतर अपना बिजनेस करना बढ़िया है। अजय ने बताया कि उन्होंने 70 से अधिक कोचिंग संस्थानों की कमाई को पर मंथ सेवन फीगर से ऊपर पहुंचाया है। लेगा लुसेंट का जैसे बड़े नाम अजय के क्लाइंट हैं।
Published on:
20 Jan 2023 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
