23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘नदव लैपिड मतलब इजरायल के जितेंद्र आव्हाड’, बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर ने कसा तंज

The Kashmir Files Controversy: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राकांपा (एनसीपी) विधायक जितेंद्र आव्हाड ने भी नदव लैपिड के बयान का समर्थन किया। इस बीच मुंबई से बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर ने आव्हाड पर तंज कसा है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Nov 30, 2022

The Kashmir Files Controversy Jitendra Awhad Nadav Lapid

जितेंद्र आव्हाड और नदव लैपिड

The Kashmir Files Nadav Lapid Row: इजरायली फिल्ममेकर और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के इस साल के मुख्य जूरी नदव लैपिड के ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर दिए बयान पर हंगामा जारी है। दरअसल उन्होंने इफ्फी के मंच से फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को वल्गर प्रोपेगेंडा बताया था। इसके बाद से न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग बल्कि राजनीतिक पिच पर भी जुबानी जंग छिड़ी हुई है।

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राकांपा (एनसीपी) विधायक जितेंद्र आव्हाड ने भी नदव लैपिड के बयान का समर्थन किया। इस बीच मुंबई से बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर ने आव्हाड पर तंज कसा है। यह भी पढ़े-'द कश्मीर फाइल्स' पर जारी विवाद में कूदे संजय राउत, कहा- इससे कश्मीरी पंडितों पर हमले बढ़े

एनसीपी नेता आव्हाड ने कहा, चूंकि वह (लैपिड) एक इजरायली है, इसलिए सरकार ने मुस्लिम विरोधी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ चलने की उम्मीद की थी। लेकिन मुख्य परीक्षक नदव लैपिड ने इसे ‘दुष्प्रचार करने वाली’ और ‘भद्दी’ फिल्म कहकर नकार दिया।

मुंबई के कांदिवली पूर्व विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर ने जितेंद्र आव्हाड की आलोचना की। बीजेपी नेता ने चुटकी लेते हुए कहा “इस साल के IFFI के प्रमुख जूरी नदव लैपिड, जिन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म पर बेहूदापन होने का आरोप लगाया था, वह अपने देश इजरायल में मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के लिए जाने जाते हैं। थोड़े शब्दों में कहे तो वह इजरायल के जितेंद्र आव्हाड हैं।”


क्या है विवाद?

बता दें कि 53वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के ज्यूरी प्रमुख नदव लापिड द्वारा हिंदी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ‘दुष्प्रचार करने वाली’ और ‘भद्दी’ फिल्म बताया। जिसके बाद इस मुद्दे पर राजनीति शुरू हो गई।

गोवा में आयोजित 53वें फिल्म फेस्टिवल समारोह में इजरायली फिल्ममेकर लापिड ने 'द कश्मीर फाइल्स' को वल्गर प्रोपेगेंडा करार दिया था। बीती रात इफ्फी 2022 (IFFI 2022) के समापन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म समारोह में इस फिल्म का प्रदर्शन किए जाने से वह परेशान और हैरान हैं।

‘द कश्मीर फाइल्स’ ने की 330 करोड़ की कमाई

‘द कश्मीर फाइल्स’ इस साल 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को लेकर शुरू से ही विवाद था, लेकिन आलोचनाओं के बाद भी इसने बॉक्स ऑफिस पर 330 करोड़ रुपये की कमाई की।