
पांच दिन अवकाश पर रहेंगे मुंबई के डब्बा वाले
मुंबई. महानगगर में मुंबईकरों गर्मी, बरसात समेत हर मौसम में खाने का डब्बा पहुंचाने वाले डब्बेवाले इस बार पांच दिन की दिवाली छुट्टी पर जा रहे हैं। डब्बावालों का कहना है कि दिवाली पर स्कूल, कॉलेज, कार्यालय कर्मचारी समेत सब लंबी छुट्टी पर जा रहे हैं। इसलिए हमने भी अवकाश लेने का फैसला किया है। मुंबई के डब्बेवालों के इस फैसले से जहां एक तरफ डब्बेवालों को थोड़ी राहत मिलेगा तो वहीं दूसरी ओर कुछ मुंबईकरों को परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। इसलिए लोगों अन्य पर्याय ढूंढ़ने के लिए तैयार रहना चाइए।
पगार न काटने का निवेदन...
मुंबई भोजन डब्बा वाहतूक मंडल के सहप्रवर्तक विनोद शेटे ने अपने ग्राहकों को सूचना देते हुए बताया कि 26 से 30 अक्टूबर तक यह छुट्टी पर रहेंगे। 5 दिन के छुट्टी के उपरांत 31 अक्टूबर से पुनः प्रतिदिन के तरह मुंबईकरों को लंच का डब्बा मिलने लगेगा। वहीं मंडल के अध्यक्ष उल्लास मुके ने बताया कि हमने ग्राहकों से विनती की है कि कृपया इन पांच दिनों के हुए छुट्टी के पगार न काटे, बल्कि डब्बावालों को दिवाली के बोनस के रूप में देने की कृपा करें।
Published on:
26 Oct 2019 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
