
South Korean YouTuber Hyojeong Park: मुंबई के खार इलाके (Khar News) में सरेआम कोरियाई महिला यूट्यूबर से अश्लील हरकत करने वाले युवकों को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। उधर, विदेशी महिला यूट्यूबर ह्योजिओंग पार्क (Hyojeong Park) मुंबई पुलिस की तत्काल कार्रवाई से खुश है। दरअसल, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मुंबई की खार पुलिस ने खुद संज्ञान लेते हुए अश्लीलता करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
दक्षिण कोरियाई यूट्यूबर (South Korean YouTuber) ह्योजिओंग पार्क ने कहा “मेरे साथ दूसरे देश में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है, लेकिन उस समय पुलिस को बुलाने के लिए कुछ नहीं कर सकी। भारत में बहुत तेजी से कार्रवाई की जा रही है। मैं तीन सप्ताह से अधिक समय से मुंबई में हूं, अब और अधिक समय तक रहने की योजना बना रहा हूं।” यह भी पढ़े-मुंबई में लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान कोरियाई महिला यूट्यूबर से सरेआम छेड़छाड़, 2 युवक गिरफ्तार
पार्क ने आगे कहा “मैं नहीं चाहती कि इस एक बुरी घटना की वजह से मैं मेरी पूरी यात्रा और अन्य देशों को अद्भुत भारत दिखाने के मेरे जुनून को बर्बाद करूँ।” आरोपी युवकों ने ह्योजिओंग पार्क से तब छेड़छाड़ की जब वह खार की एक गली से वीडियो लाइव स्ट्रीमिंग कर रहीं थी।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान मोबीन चाँद मोहम्मद शेख (Mobeen Chand Mohammad Shaikh) और मोहम्मद नकीब अंसारी (Mohammad Naqeeb Sadrealam Ansari) के तौर पर हुई है। उनके खिलाफ खार पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 के तहत केस दर्ज किया है।
आरोप है कि घटना रात करीब आठ बजे की है, उस समय पीड़िता लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी, जिससे युवकों की करतूत कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। हालांकि पुलिस को इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली थी, लेकिन पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर खुद संज्ञान लिया है और केस दर्ज किया।
वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक ह्योजिओंग पार्क के काफी करीब आता है और किस करने की भी कोशिश करता है। हालांकि पीड़िता पार्क जब विरोध करती है तो आरोपी उनका हाथ पकड़कर खींचकर स्कूटर पर बिठाने की कोशिश करता है। बाद में महिला घटनास्थल से आगे जाने लगती है तो दोनों युवक स्कूटर से उसका पीछा करते है। हालांकि पूरे वीडियो में महिला टूटी-फूटी अंग्रेजी में युवकों का विरोध करती नजर आ रही है।
Updated on:
01 Dec 2022 05:13 pm
Published on:
01 Dec 2022 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
