
Maha Corona: 24 घंटे में 678 नए COVID-19 केस, राज्य में 12974 मामले, आज 27 की मौत...
मुंबई. महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप राज्य में दिनों दिन बढता जा रहा है, वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मरीजों की संख्या आठ हजार के पार हो जाने से अब मनपा समेत सरकार भी चिंतित है। राज्य में पिछले 24 घंटे में महामारी वायरस से संक्रमित जहां 678 नए पॉजिटिव केस सामने आए तो वहीं कुल कोविद-19 के मरीज 12974 हो गए हैं। राज्य में रविवार को जहां 27 की मौत हो गई, वहीं मरने वालों की संख्या 548 तक जा पहुंची है।
मुंबई में 441 नए मामले, संक्रमित 8800...
वहीं मायानगरी में आज जहां हुई 21 मौतें हुईं तो मुंबई में मरने वाली की संख्या 343 हो गई है। आज 115 मरीजों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है, जिन्हें घर में ही 14 दिनों तक रहने की सलाह दी गर्द। राज्य भर से अब तक 2115 लोग अपने घर पहुंच चुके हैं। इसके विपरीत रविवार को मुंबई में महामारी वायरस के 441 नए पॉजिटिव केस सामने आए और देश की आर्थिक राजधानी में रविवार तक कुल 8800 संक्रमित मामले हो गए हैं।
नवी मुंबई में 216 पॉजिटिव केस...
ठाणे समेत ठाणे मनपा में कोरोना वायरस के 548 मामले हो गए हैं, तो वहीं इलाके में 9 की मौत हुई है। वहीं पुणे और पुणे मनपा में जहां पॉजिटिव केस 1324 हैं तो वहीं वसई-विरार मनपा क्षेत्र में 152 संक्रमित मामले हैं। कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में 212 मरीज हैं, जबकि सबसे गंभीर स्थिति नवी मुंबई मनपा क्षेत्र की है, जहां कोरोना वायरस के 216 मरीज हो गए हैं।
धारावी में रिकॉर्ड संक्रमण...
वहीं माहिम में आज मिले 16 नए पॉजिटिव केस मिले तो एक की मौत हो गई, जबकि इस इलाके में अब कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 68 हो गई और दो की मौत हुई है। वहीं धारावी में रिकॉर्ड 94 नए मराजों के अलावा आज इलाज के दौरान 2 की मौत हो गई, जबकि एशिया की सबसे बडी स्लम बस्ती धारावी में 590 सकारात्मक मरीज हो गए हैं और यहां अब तक 20 की मौत हो गई है। साथ ही रविवार को दादार में जहां 4 नए मामले सामने आए तो एक की मौत के साथ अब यहां संक्रमित लोगों की संख्या 50 तक जा पहुंची है, जबकि इस इलाके में अब तक चार की मौत हो चुकी है।
मेडिकल सार्टिफिकेट के लिए भाभा में भीड...
बांद्रा स्थित भाभा अस्पताल के बाहर अपने गांव जाने की लालसा लिए बडी संख्या में मजदूरों को भीड देखी गई। यह भीड अपने-अपने मेडिकल सार्टिफिकेट लेने आए मजदूरों की है, जिन्हें अपने घर जाना है। दरसअल, अपने घर जाने के लिए फॉर्म भरा जा रहा है, जिसमें स्वास्थ्य सार्टिफिकेट की भी मांग की गई है। वहीं भीड में जहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उडती दिखाई दी तो वहीं पुलिस ने स्थिति पर काबू पाते हुए लोगों को लाइन में खडा कराया।
15 दिन में तैयार होंगे एमएमआरडीए के 1000 बेड...
वहीं दूसरी ओर सरकार की ओर से एमएमआरडीए की मदद से बीकेसी ग्राउंड में 1000 बेडों की व्यवस्था के लिए रविवार को जोर-शोर से काम शुरू किया गया। यहां पर जहां 1000 लोगों को आइसोलेट किया जा सकेगा तो वहीं स्थितियों की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए 500 बेडों में आॅक्सीजन की व्यवस्था भी की जा रही है। वहीं एमएमआरडीए प्रशासन ने दावा किया है कि निर्मित हो रहे अस्पताल को 15 दिन में पूरा कर लिया जाएगा।
मंदार जोशी कॉलेज में 1000 बेड...
वायरस के बढ़ते मरीजों को ध्यान में रखते हुए मुंबई के मंदार जोशी कॉलेज को एक अस्पताल के रूप में तब्दील किया गया है, जहां पर करीब हजार कोरोना वायरस से संक्रमित के इलाज की व्यवस्था की गई है। साथ ही यहां पर एक बडे से हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बेडों की व्यवस्था है, जहां पर लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा सकेगा।
होटल ताज में मनपा कर्मचारी...
लॉकडाउन के दौरान महानगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारियों को काम पर पहुंचने में कोई परेशानी न हो, जबकि उनकी सुरक्षा में भी कोई दिक्कत न हो। इस बात का ध्यान रखते हुए ताज ग्रुप आफ होटल्स ने खुद आगे बढ़कर महानगर पालिका आयुक्त से संपर्क किया और कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ रहे डॉक्टर, नर्स, कर्मचारियों समेत अन्य हेल्थ वर्कर्स को गेटवे ऑफ इंडिया स्थित ताज होटल में रहने और खाने की व्यवस्था की गई है। हालांकि आम दिनों में जहां होटल के एक कमरे के लिए 10 से 15000 खर्च होते हैं। वहीं तो होटल के एक कमरे में 2 लोगों को रोकने के लिए मनपा की ओर से 2000 दिए जाने का निर्णय लिया गया है, जबकि दूसरी ओर मनपा के किसी भी अस्पताल के कर्मचारियों को ताज की ओर से फ्री में भोजन दिया जा रहा है।
Updated on:
04 May 2020 01:54 pm
Published on:
03 May 2020 11:34 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
