
Maha Decision: विशेष कार्यक्रमों में अब खादी पोशाक पहनेंगे कॉलेज छात्र
मुंबई. कॉलेजों के छात्र अब विशेष कार्यक्रमों में खादी की पोशाक पहनेंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इसके लिए एक सर्कुलर जारी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर विभिन्न स्तरों पर खादी उत्पादों को इस्तेमाल को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोगों को खादी के क्षेत्र में रोजगार मिलता है। इसी के मद्देनजर यूजीसी ने यह सर्कुलर जारी किया है। देश के कई विश्वविद्यालयों ने पहले सुझाव दिया था कि दीक्षांत समारोह के लिए खादी का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
खादी पोशाक में शामिल...
यूजीसी ने देश के लगभग 50 हजार कॉलेजों के लिए यह सर्कुलर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में होने वाले विशेष कार्यक्रमों में छात्रों को खादी पोशाक में शामिल होना चाहिए। यूजीसी के आदेश पर कॉलेज और छात्र कितना अमल करेंगे, यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।
Published on:
04 Nov 2019 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
