30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP Candidate List: नागपुर से गडकरी, मुंबई से पीयूष गोयल… महाराष्ट्र से 20 उम्मीदवारों का ऐलान, देखें लिस्ट

Maharashtra BJP First List Name: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए आज 72 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Mar 13, 2024

maharashtra_bjp_first_list.jpg

Maharashtra BJP Candidate List

Maharashtra BJP Candidate List: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और पंकजा मुंडे समेत 72 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। हालांकि इसमें महाराष्ट्र से 20 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं।

बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को नागपुर, राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल को मुंबई (उत्तर) और पंकजा मुंडे को बीड से टिकट दिया है। जबकि चंद्रपुर से मंत्री सुधीर मुनगंटीवार और जालना से मंत्री रावसाहेब दानवे को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं पुणे से मुरलीधर मोहोल, डिंडोरी से केंद्रीय मंत्री भारती पवार और भिवंडी से कपिल पाटिल को बीजेपी ने मौका दिया है। यह भी पढ़े-नितिन गडकरी ने ठुकराया INDIA गठबंधन का ऑफर, कहा- बीजेपी नेताओं की चिंता छोड़ दें...


बीजेपी की दूसरी लिस्ट में महाराष्ट्र से किसे कहां से मिला टिकट, यहां देखें-

नागपुर-
नितिन गडकरी

चंद्रपुर – सुधीर मुनगंटीवार

नांदेड – प्रताप पाटिल चिखलीकर

नंदुरबार – हिना गावित

धुले – सुभाष भामेर

जलगांव – स्मिता वाघ

रावेर – रक्षा खडसे

अकोला – अनूप धोत्रे

वर्धा – रामदास तडस

जालना – रावसाहेब दानवे

दिंडोरी – भारती पवार

भिंवडी – कपिल पाटिल

मुंबई उत्तर – पीयूष गोयल

मुंबई उत्तर पूर्व – मिहिर कोटेचा

पुणे – मुरलीधर मोहोल

अहमदनगर – सुजय राधाकृष्ण विखे पाटिल

बीड – पंकजा मुंडे

लातूर – सुधाकर श्रृंगारे

माढा – रणजितसिंह निंबालकर

सांगली – संजयकाका पाटिल

बीजेपी 30 से ज्यादा सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी?

ताजा जानकारी सामने आ रही है कि महाराष्ट्र में बीजेपी करीब 34 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। महायुति गठबंधन में बीजेपी की सहयोगी एकनाथ शिंदे की शिवसेना 10 से 12 सीटें और एनसीपी (अजित पवार) 3 से 4 सीटों पर उम्मीदवार उतर सकती है। इसके अलावा कुछ सीटों पर एनसीपी, शिवसेना के प्रत्याशियों को बीजेपी के निशान पर चुनाव लड़ाने की तैयारी हो रही है। लेकिन महायुति का सीट बंटवारा फ़िलहाल नहीं हो सका है।

2019 में कैसे थे नतीजे?

2019 लोकसभा चुनाव में शिवसेना ने बीजेपी के साथ मिलकर 23 सीटो पर चुनाव लड़ा था। तब शिवसेना ने 18 सीट पर जीत हासिल की थी। जबकि बीजेपी ने 25 पर उम्मीदवार उतारे, जिनमें से 23 विजयी हुए। तब राज्य में बीजेपी को करीब 28 फीसदी, शिवसेना को 23 फीसदी वोट मिले थे। लेकिन इस बार शिवसेना विभाजित हो गई है और उसका एक धड़ा अधिकांश विधायकों के साथ बीजेपी के साथ है।