28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SSC Exam Result: महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट, अगले महीने खत्म होगा छात्रों का इंतजार

Maharashtra 10th Board Result 2025 Date : महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षाएं हाल ही में संपन्न हुईं। इसलिए अब छात्रों और उनके अभिभावकों की निगाहें रिजल्ट की तारीख पर टिकी हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 06, 2025

SSC CGL Tier 2 Admit Card

Maharashtra Board 10th Results 2025 : महाराष्ट्र में कक्षा 10वीं (SSC Exam 2025) और 12वीं (HSC Exam 2025) की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे (SSC HSC Exam Result 2025) समय से पहले घोषित किए जाएंगे।

दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं खत्म होने के बाद अब छात्रों और उनके अभिभावकों की निगाहें रिजल्ट की तारीख पर टिकी हैं। इस बीच, परीक्षा परिणाम को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। इस साल दसवी का रिजल्ट 15 मई से पहले घोषित होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है, तो यह महाराष्ट्र बोर्ड के इतिहास में अब तक का सबसे जल्दी घोषित किया गया एसएससी परिणाम होगा।

महाराष्ट्र में इस वर्ष दसवी बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी को शुरू हुई थी, जो 17 मार्च को समाप्त हुई। परीक्षा के तुरंत बाद ही उत्तरपत्रिकाओं की जांच प्रक्रिया भी तेजी से शुरू की गई, जिससे समय से पहले रिजल्ट बनाने का काम पूरा हो सकता है।

यह भी पढ़े-HSC Exam: टीचर के घर में लगी आग, 12वीं की बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं जलीं, मचा हड़कंप

महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड रिजल्ट जल्दी क्यों आएगा?

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने इस बार बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन भी जल्दी किया था ताकि विद्यार्थियों को उच्च शिक्षण के लिए समय पर अवसर मिल सकें। यही कारण है कि अब रिजल्ट भी पहले घोषित करने की योजना है। इतना ही नहीं, जुलाई के पहले सप्ताह में पूरक परीक्षा (Supplementary Examination) आयोजित किए जाने की संभावना भी जताई जा रही है।

पिछले कुछ वर्षों में एसएससी और एचएससी परीक्षा परिणाम मई के अंत तक घोषित किए गए थे। हालांकि, राज्य बोर्ड की ओर से अब तक एसएसस रिजल्ट 2025 की कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि मई के दूसरे सप्ताह में ही रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। इसलिए छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे महाराष्ट्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

यह भी पढ़े-परीक्षा के लिए लेट हो रहा था छात्र, लगाया ऐसा जुगाड़, जानकर घूम जाएगा दिमाग, देखें वीडियो

इस बार परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए कॉपीमुक्त अभियान सख्ती से चलाया गया था। इसके बावजूद राज्यभर में दसवी बोर्ड परीक्षा में 89 और बारावी बोर्ड परीक्षा में 360 मामले सामने आये हैं।

यह भी पढ़े-HSC SSC Exam: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में नकल हुई तो खैर नही! स्कूल और शिक्षक पर गिरेगी गाज