
म्हाडा के ट्रांजिट कैंप पहुंचे बीडीडी चॉल के 146 टेनेंट
मुंबई.एनएम जोशी मार्गस्थित बीडीडी चॉल की पुनर्विकास योजना के तहत पहले चरण में 146 किराएदारों को ट्रांजिट कैंप में भेजा गया है। नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू होने वाली पजेशन प्रक्रिया पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत होगी। एनएम जोशी मार्ग समेत नायगांव, वर्ली की बीडीडी चॉल के पुनर्विकास को तेजी प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया कि पात्र लोगों को जल्द से जल्द घर उपलब्ध कराए जाएं।
स्थानांतरित करने की तैयारी
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यह बैठक 11 सितंबर को हुई थी। इस बैठक में आवास निर्माण मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील भी शामिल हुए थे। इसमें फैसला लिया गया कि 31 अक्टूबर तक म्हाडा के ट्रांजिट कैम्पों में पात्र लोगों को ट्रांजिट कैंपों में स्थानांतरित करने की तैयारी की जाएगी। यह भी तय हुआ था कि नवंबर के पहले हफ्ते से रहिवासियों को स्थांतरित करने की प्रक्रिया शुरू होगी। मुंबई हाउसिंग एंड डेवलपमेंट बोर्ड के बी. राधाकृष्णन में बताया कि शेष लाभार्थियों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया जारी है।
Published on:
19 Sept 2019 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
