
Mumbai University को फिर मिलेगा नैक का तमगा, फरवरी की बैठक में ये निर्णय होगा ?
मुंबई. एनएके की कमी के कारण दो साल के लिए कई राज्य और केंद्र रियायतें, मुंबई यूनिवर्सिटी को आगामी शैक्षणिक वर्ष से पहले एनएके प्राप्त होने की संभावना है। मुंबई यूनिवर्सिटी की शैक्षणिक सुविधाओं को देखने के लिए फरवरी में एनएएसी समिति की बैठक होगी। कई सालों तक मुंबई यूनिवर्सिटी से एनएएसी कमेटी में आने के लिए काफी प्रयास करना पड़ा। आखिर में उन्होंने सफलता के संकेत दिए हैं और सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश कुलपति को दिए गए हैं। मुंबई यूनिवर्सिटी द्वारा 21 अप्रैल, 2012 को प्राप्त नॅक मूल्यांकन 20 अप्रैल, 2017 को समाप्त हो गया। यूनिवर्सिटी को मूल्यांकन की समय सीमा से पहले NAACके लिए आवेदन करने की उम्मीद थी।
mumbai university ने जारी किए रिजल्ट
तत्कालीन कुलपति ने नहीं उठाए थे कोई ठोस कदम...
विदित हो कि तत्कालीन कुलपति की ओर से नॅक मूल्यांकन प्राप्त करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। वहीं नॅक मूल्यांकन का दर्जा न होने के चलते यूनिवर्सिटी को विभिन्न स्तरों से आलोचना का सामना करना पड़ रहा था। पिछले साल डॉ. सुहास पेडणेकर के कुलपति का पद ग्रहण करने के बाद नॅक का मूल्यांकन करने के लिए एक समिति का गठन किया गया। NAK समिति ने यूनिवर्सिटी के निरीक्षण के दौरान विचार किए जाने वाले मुद्दों पर एक रिपोर्ट तैयार करने का कार्य किया। जिसमें समिति ने पाठ्यक्रम, शिक्षक प्रशिक्षण, अनुसंधान, बुनियादी ढांचे, छात्र सहायता, नेतृत्व और प्रबंधन, संस्था के अच्छे उपक्रम, पूर्व विद्यार्थियों के संगठन को लेकर पूरी जानकारी दी गई है।
दिन-रात किया जा रहा काम...
उल्लेखनीय है कि कुलपति ने हाल ही में रिपोर्ट के बारे में विभाग प्रमुखों के साथ बैठक की और इसे नॅक को भेज दिया। बैठक के दौरान उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिया कि वे अपने विभाग की सभी गतिविधियों को प्रस्तुत करें और सभी फाइलें तैयार करें। उन्होंने यह भी बताया कि मॉक-नॅक जनवरी में यूनिवर्सिटी में आ जाएगा और नॅक समिति फरवरी में निरीक्षण के लिए आएगी। इसके कारण मुंबई यूनिवर्सिटी के सभी विभागों के प्रमुख ने काम करना शुरू कर दिया है। वहीं मुंबई यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की माने तो इसके लिए कुलपति डाॅ. सुहास पेडणेकर भी खुद रात-रात तक काम कर रहे हैं।
आठ दिनों में भेजी जाएगी रिपोर्ट...
अगले आठ दिनों में एक रिपोर्ट ऑनलाइन नॅक को भेजी जाएगी। इसलिए नॅक कमेटी अगले दो महीनों के भीतर निरीक्षण के लिए आ सकती है। वहीं प्रशासन की ओर से तैयारियों को लेकर कुलपति डॉ. सुहास पेडणेकर खुद इस मसले पर नजर रख रहे हैं।
- डॉ. अजय देशमुख, रजिस्ट्रार, मुंबई यूनिवर्सिटी
Published on:
14 Dec 2019 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
