
महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर बीजेपी और MVA विधायकों के बीच धक्का-मुक्की
BJP MVA MLA Scuffle Video: महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। इस बीच बुधवार को विधानसभा भवन की सीढ़ियों पर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। इस दौरान दोनों पक्षों के विधायकों के बीच कथित हाथापाई और गाली-गलौज की भी खबरें आ रही हैं। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक और महा विकास अघाड़ी के विधायक राज्य विधानसभा के बाहर बहस करते नजर आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, एनसीपी (Nationalist Congress Party) विधायक अमोल मिटकरी (Amol Mitkari) और बागी शिवसेना विधायक महेश शिंदे (Mahesh Shinde) आमने-सामने आ गए। इस चौंकाने वाली घटना के बाद अमोल मिटकरी ने बताया कि उन्होंने इस घटना की शिकायत सीएम एकनाथ शिंदे से की है। मिटकरी ने आरोप लगाया कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। यह भी पढ़े-Mumbai Auto-Taxi Strike: मुंबई के लोगों की बढ़ेंगी मुश्किलें, 15 सितंबर से टैक्सी और ऑटो की होगी हड़ताल
महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर धक्का-मुक्की के बाद विधायक अमोल मिटकरी ने कहा कि हम विधान भवन की सीढ़ियों पर धरना दे रहे थे। कल महाविकास अघाड़ी की बैठक में इस बात पर चर्चा हुई थी कि किसानों का मुद्दा महत्वपूर्ण है, इसलिए हम उनके लिए प्रदर्शन करेंगे। इसी के तहत हम सभी सुबह साढ़े दस बजे सीढ़ियों पर इकट्ठा हो रहे थे। लेकिन सत्ताधारी पकद के विधायक हमसे पहले वहां पहुंच गए और विरोध करने लगे। मिटकरी ने आरोप लगाया कि शिंदे गुट के शिवसेना विधायकों ने हमें धक्का दिया, मां-बहन की गालियां दीं।
एनसीपी नेता मिटकरी ने कहा “हमारी 50 खोके (करोड़) एकदम ओके स्लोगन उनको चुभ रही है। हमारा आंदोलन शांति से शुरू हुआ। यह घटना राज्य के लिए अशोभनीय है। शिंदे गुट के शिंदे नाम के विधायक ने धक्का-मुक्की की, पत्रकारों से भी बदतमीजी की। उसके बाद अजितदाद (एनसीपी नेता व नेता प्रतिपक्ष अजित पवार) ने समझाया और मुख्यमंत्री से मिलने ले गए। उन्होंने इसकी शुरूआत की।“
विपक्षी खेमे के विधायक अमोल मिटकरी ने आगे कहा “हम लोग संस्कृति की रक्षा करते हैं और पवार साहब के विचारों का पालन करते हैं। इस घटना के बाद हमने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और अपना विरोध दर्ज कराया। हम विपक्षी दल हैं, जवाब जरूर मांगेंगे।“
Published on:
24 Aug 2022 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
