5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रकार शशिकांत की हत्या के मास्टरमाइंड को जानते हैं फडणवीस, संजय राउत का सनसनीखेज दावा; SIT जांच के आदेश

Sanjay Raut on Journalist Shashikant Warise Murder: संजय राउत ने आरोप लगाते हुए कहा, रत्नागिरी रिफाइनरी परियोजना में बड़ा आर्थिक घोटाला हुआ है। इस रिफाइनरी का जो कोई भी विरोध करता है उसे रास्ते से हटाने की धमकी दी जाती है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 11, 2023

Maharashtra government will fall in 15 days says Sanjay Raut

15 दिनों में गिर जाएगी महाराष्ट्र सरकार- संजय राउत

Journalist Shashikant Warise Murder Case Ratnagiri Refinery Row: रत्नागिरी रिफाइनरी विवाद में खोजी पत्रकार शशिकांत वारिसे की कथित तौर पर हत्या के बाद एक नया मोड़ आ गया है। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने कोंकण के पत्रकार शशिकांत की मौत को लेकर सनसनीखेज दावे किये है। राउत ने आरोप लगाया कि रत्नागिरी रिफाइनरी परियोजना में गड़बड़ी करने वाले लोगों ने ही शशिकांत की आवाज दबाने के लिए उनकी हत्या करवाई।

दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए संजय राउत ने कहा, “युवा पत्रकार शशिकांत वारिसे रिफाइनरी के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे थे। वह उसके बारे में लिख रहे थे। रिफाइनरी से होने वाले नुकसान के बारे में जनता को समझा रहे थे। वह रिफाइनरी आने की खबर के बाद से वहां जमीन खरीदने वाले बाहरियों के बारे में भी जानकारी दे रहे थे। शिवसेना (उद्धव गुट) उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देगी। हम वारिसे को न्याय दिलाएंगे। यह भी पढ़े- पत्रकार शशिकांत वारिसे की मौत के मामले में संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस को लिखा पत्र


‘शशिकांत की हत्या राजनीतिक वजह से हुई’

राज्यसभा सांसद राउत ने आरोप लगाते हुए कहा, रत्नागिरी रिफाइनरी परियोजना में बड़ा आर्थिक घोटाला हुआ है। इस रिफाइनरी का जो कोई भी विरोध करता है उसे रास्ते से हटाने की धमकी दी जाती है। शशिकांत की हत्या राजनीतिक हत्या थी, क्योकि वह स्थानीय नेताओं को चुभ रहे थे।

फडणवीस पर उठाये सवाल

संजय राउत ने कहा, “15 दिन पहले आंगणेवाडी यात्रा निकाली गई थी। जिसमें गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सभा की थी. तब फडणवीस ने कहा था कि यहां रिफाइनरी लेकर आएंगे। देखते हैं कौन रोकता है।“ उनके यह कहने के 24 घंटे के भीतर ही पत्रकार को मार दिया गया। इसका अर्थ क्या है? यह एक संयोग मात्र नहीं है। इसके पीछे एक ही सूत्र है। मैं क्या कह रहा हूँ इसके बारे में फडणवीस जानते हैं। मैं किसकी ओर इशारा कर रहा हूँ, उन्हें पता है।


एक आरोपी गिरफ्तार

महानगरी टाइम्स के साथ काम करने वाले मराठी पत्रकार शशिकांत वारिसे की संदिग्ध परिस्थितियों में वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। 6 फरवरी को एसयूवी द्वारा 46 वर्षीय वारिसे की स्कूटर को टक्कर मारी गई थी। पुलिस ने वारिसे की मौत के मामले में रियल्टी एजेंट पंढरीनाथ अंबरकर को गिरफ्तार किया है। अंबरकर रिफाइनरी के पक्षधर बताये जा रहे है। जबकि शशिकांत लेखों इस परियोजना के खिलाफ एक सीरीज लिख रहे थे। कोर्ट ने 42 वर्षीय अंबरकर को 13 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा है।

SIT जांच के आदेश

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आज पत्रकार शशिकांत वारिसे की हत्या के मामले की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारी की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (SIT) गठित करने का आदेश दिया है।