7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा विधायक ने फिर दिया घटिया बयान, इस बार अपनी पत्नी को भी लपेटा

खतौली विधानसभा से भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिया विवादित बयान

2 min read
Google source verification
Muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर. भाजपा के बड़बोले विधायक विक्रम सैनी ने एक बार फिर बेतुका बयान दिया है। दरअसल, जनसंख्या नियंत्रण को लेकर शिव चौक पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें हिस्सा लेने के लिए भाजपा के विधायक विक्रम सैनी भी पहुंचे। यहां उन्होंने एक बार फिर अपने बड़बोलेपन की इंतेहा कर ऐसा डर्टी बयान दिया, जिसे सुनकर आप भी शर्मिदा हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: फिल्म के आॅडिशन के दौरान अभिनेत्री को बेहोश कर किया गंदा काम , होश आने पर खुला राज

दरअसल मंच से बोलते हुए भाजपा के बड़बोले विधायक विक्रम सैनी ने स्वास्थ्य विभाग के एक स्लोगन 'हम दो हमारे दो' पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हम दो हमारे दो हमने तो मान लिया, लेकिन हमारे बहुत से लोग तो एक पर ही अटक गए हैं। हम दो हमारे एक.. और कहीं हम दो हमारे 18... और कहीं हम पांच हमारे पच्चीस... तो नियम कानून सभी के लिए होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जब तक नियम कानून नहीं बनता तब तक हिंदू भाइयों तुम्हें छूट है। इतने रुकना मत... कानून बनेगा तो सभी के लिए बनेगा। भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने मंच से सरेआम बोलते हुए कहा कि जब मेरे 2 बच्चे पैदा हो गए तो घरवाली कहने लगी कि तीसरा बच्चा नहीं।

चर्चित अटटा बाजार की इस बिल्डिंग में इस हाल में मिले नामी स्कूल के छात्र-छात्राएं

मैं कहने लगा ... (गाली देते हुए) अभी चार-पांच होंगे, तू तो ठाड़ी है मैं भले ही हल्का हूं। अब इस भाजपा विधायक के डर्टी बयान को सुनने के बाद आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि भाजपा विधायक विक्रम सैनी मंच पर खुलेआम भारत माता की दुहाई भले ही देते हों, लेकिन उनके इन शब्दों से साथ महसूस किया जा सकता है कि महिलाओं का वह कितना सम्मान करते होंगे। क्योंकि जो व्यक्ति खुले मंच से अपनी पत्नी को गाली दे रहा है। वह देश की अन्य महिलाओं का क्या सम्मान कर पाएगा।

यह भी पढ़ें- अब बसों में बैठे-बैठे ऐसे करें मनपसंद खाने का आर्डर


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग