
बेटी ने किया था यह काम जिसकी पिता ने दी खौफनाक सजा, एक माह बाद कमरे से इस हाल में मिली लड़की
मुजफ्फरनगर।यूपी के मुजफ्फरनगर में एक पिता को बेटी का यह काम इतना नागवार गुजरा कि उसने उसे एेसी खौफनाक सजा दे दी। जिसका खुलासा होने पर पड़ोसी ही नहीं गांव आैर पुलिस भी दंग रह गर्इ।इतना ही नहीं इसका खुलासा एक माह बाद हुआ।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।वहीं पुलिस ने पिता की निशानदेही पर लड़की को घर से इस हाल में बरामद किया।
इसलिए दी बेटी को खौफनाक सजा
दरअसल मामला जनपद मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना क्षेत्र स्थित गांव तेवड़ा का हैं। जहां मकसूद अपने परिवार के साथ रहता है। पुलिस के अनुसार मकसूद की 16 वर्षीय बेटी नसीमा गांव के ही एक अन्य युवक से प्यार करती थी। इसकी भनक पिता को लग गर्इ। उसने पहले तो बेटी को समझाया।लेकिन जब उसने पिता की बात नहीं मानी। तो आरोपी पिता ने जिस बेटी को पालपोश कर इतना बड़ा किया।उसी की चंद मिनटों में हत्या कर दी। इसके बाद जो पिता ने किया वह आैर भी खौफनाक है।जिसका पता गांव वालों ने शक होने पर पुलिस को बताया। उधर जब पुलिस ने जांच की तो पिता का यह गुनाह सामने आया।
यह भी पढ़ें-जीवन बीमा ने ही ले ली किसान की जान, ये है वजह
कमरे में ही बना दी थी बेटी कब्र
आरोपी पिता मकसूद अपनी बेटी की हत्या कर उसे घर में एक कमरे के अंदर खुदार्इ कर दबा दिया। जब आस पास के लोगों ने मकसूद आैर उसके परिवार से उसकी बेटी के विषय में पूछा। तो आरोपी ने सभी को बताया कि उनकी बेटी अपनी नानी के घर गर्इ।लेकिन एक महीने बाद गांव के लोगों ने बेटी के गायब होने की आशंका पर मामले की जानकारी पुलिस को दी।जिसके बाद ककरौला थान पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तो पिता की बात सुनकर वह दंग रह गर्इ।आरोपी पिता ने बताया कि उसने अपनी बेटी को घर के एक कमरे में सात फुट गहरे गड्ढे में दबा दिया है।जिसके बाद एक माह बाद शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी पिता की निशानदेही पर लड़की के शव को घर से बरामद किया।
Published on:
29 Jun 2018 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
