scriptMuzaffarnagar News lady who convert to Hindu alleged husband | Muzaffarnagar News: जिसके प्यार में रुखसार से बनी माही, वही शेखर अपने जीजा से संबंध बनाने का डाल रहा दबाव, युवती ने दी आत्मदाह की चेतावनी | Patrika News

Muzaffarnagar News: जिसके प्यार में रुखसार से बनी माही, वही शेखर अपने जीजा से संबंध बनाने का डाल रहा दबाव, युवती ने दी आत्मदाह की चेतावनी

locationमुजफ्फरनगरPublished: May 18, 2023 09:46:21 am

Submitted by:

Rizwan Pundeer

Muzaffarnagar News: महिला का कहना है कि ना सिर्फ उसको मारा पीटा गया बल्कि नन्दोई से संबंध बनाने का भी दबाव डाला गया।

Muzaffarnagar News
मीडिया से बात करती रुखसार उर्फ माही
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर की एक महिला ने अपने हिन्दू प्रेमी के लिए घर-परिवार और धर्म छोड़ दिया। उसने हिन्दू बनकर शादी कर ली लेकिन प्रेमी ने पति बनते ही उसे तंग करना शुरू कर दिया। पति ने उसे मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया। साथ ही उसको अपने जीजा से ही संबंध बना लेने के लिए कहा। इस पर महिला पति के घर से आ गई। अब उसको पति से जान से मारने की धमकी मिल रही है। पीड़िता ने पति पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए खुद के लिए सुरक्षा और पति पर कार्रवाई की मांग की है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.