
muzaffarnagar
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मुजफ्फरनगर . हत्या के आरोप में मुजफ्फरनगर जेल ( jail ) में बंद एक बंदी अफसरों की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गया। हैरान कर देने वाली बात यह है कि 19 दिन तक इस बात का किसी को पता तक नहीं चला और अफसरों को कानों-कान खबर तक नहीं हुई। 19 दिन बाद जब हत्या के इसी मामले में दूसरे आरोपी ने अपने साथी के भाग जाने की बात बताई तो इस घटना का पता चल सका। जेल से बंदी के फरार होने की घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कोतवाली मंडी में बंदी के भाग जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
9 जून को खतौली पुलिस ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र की ब्रह्मपुरी कॉलोनी के रहने वाले विकास को शांति भंग करने की आशंका में जेल भेजा था। इसे पहले अस्थाई जेल कव्वाल में भेजा गया। इसी बीच 10 जून को जानसठ पुलिस ने शिक्षक की हत्या के मामले में हत्यारोपी अजित उर्फ अजय को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अजित को भी पहले अस्थाई जेल भेजा गया और 16 जून को इन दोनों को अस्थाई जेल से जिला जेल में शिफ्ट कर दिया गया।
हत्यारोपी अजित ने अस्थाई जेल से ही फरार होने की योजना बना ली थी। जब इन्हें जिला जेल भेजा गया तो यहां दोनों ने षड्यंत्र के तहत अपनी पहचान एक दूसरे के नाम पर दर्ज करा दी और अपने शरीर के पहचान चिन्ह भी एक दूसरे के बता दिए। 21 जून को एसडीएम खतौली ने बंदी विकास की रिहाई के आदेश कर दिए। षड्यंत्र के तहत हत्यारोपी अजित जेल से बाहर आ गया और फरार हो गया। इस बात का किसी को पता तक नहीं चल सका।
इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी जिला जेल में सब कुछ सामान्य ही चल रहा था। अजित के फरार होने के करीब 19 दिन बाद इसी मामले में दूसरे हत्यारोपी ने इस खेल का खुलासा किया तो जिला कारागार में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अजित की तलाश शुरू की गई और सिविल लाइन में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। अब भागे हुए आरोपी की लोकेशन पुलिस को गाजियाबाद में मिली है इस आधार पर मुजफ्फरनगर पुलिस की एक टीम गाजियाबाद भेजी गई है।
Published on:
11 Jul 2021 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
