11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

प्रदेश में धूल फांक रही है आरटीडीसी की करोड़ों रुपए की 39 इकाइयां, सरकार की मंशा पर खड़े हो रहे सवाल

अनदेखी का दंश : आरटीडीसी की होटलें एवं कैफेटेरिया पर लगे ताले, प्रदेश में 70 में से 28 इकाइयां ही संचालित, लगातार बंद हो रही हैं इकाइयां, होटलें हो रही खंडहर

4 min read
Google source verification
Kurjan hotal

नागौर. सुंदर परदेसी पक्षी ‘कुरजां’ के नाम से नागौर में राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) की ओर से बनाई गई होटल पिछले 21 साल से बंद है। राजस्थान के देसी लोक जीवन का अहम हिस्सा रही कुरजां को कभी गीतों में गाया गया तो कभी नायक-नायिका के प्रेमालाप का माध्यम बनाया। कभी आतिथ्य के प्रतीक के रूप में भी मेरा नामकरण हुआ। राजस्थानी लोकगीतों में कुरजां का जितना सुंदर, मनोहारी और शृंगारिक चित्रण हुआ है, नागौर में कुरजां के नाम से बनी आरटीडीसी की होटल वर्तमान में उतनी ही ‘कुरूप’ और ‘बदहाल’ है। केवल नागौर ही नहीं, प्रदेश में करोड़ों रुपए खर्च कर बनाई गई ऐसी 39 इकाइयां निगम की उदासीनता एवं अरुचि के कारण धूल फांक रही हैं।

प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने व पर्यटकों के ठहराव के लिए आरटीडीसी की ओर से संचालित कुरजां जैसी कई होटलें बदहाल हैं। एक जमाने में विदेशी पर्यटकों से गुलजार रहने वाली होटलें अब खंडहरों में तब्दील हो रही हैं तो कहीं नागौर की ‘कुरजां’ जैसे हाल में है। निगम कभी प्रदेशभर में 70 होटल, कैफेटेरिया, यात्रिका व जनता आवास गृह का संचालन करता था, इनमें से 39 को घाटे में बताकर बंद कर दिया गया। इनमें 19 इकाइयां पिछले 15 साल में बंद की गई हैं। 10 इकाइयां तो वर्ष 2017 में तथा चार इकाइयां वर्ष 2021 में बंद की गईं।

गौरतलब है कि प्रदेश में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने एवं प्राचीन व ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के लिए आरटीडीसी काम करता है। देश का राजस्थान पहला ऐसा राज्य है, जिसने 4 मार्च 1989 को पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया था।

दिन में नशेड़ी और रात में मवेशी

नागौर की कुरजां होटल का संचालन पिछले 21 साल से बंद है। कमरों में जहां पर्यटक ठहरने चाहिए, वहां पक्षियों ने घोंसले बना लिए और मवेशी बैठे रहते हैं। देखरेख के अभाव में लोग होटल भवन के दरवाजे, खिड़कियां व कमरों का फर्नीचर आदि तोडकऱ ले गए। अब तो यहां स्मैकची भी डेरा डाले रहते हैं। इसके कारण नागौर आने वाले पर्यटकों को मजबूरी में महंगे होटलों में रुकना पड़ता है।

सरकार ने किया 5 हजार करोड़ का प्रावधान

राज्य सरकार ने पिछले साल बजट में राजस्थान टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर एंड केपेसिटी बिल्डिंग फंड बनाया। इसके तहत राज्य के हेरिटेज पर्यटन, धार्मिक पर्यटन, ग्रामीण पर्यटन, इको-पर्यटन एवं साहसिक पर्यटन के विकास, प्रदेश की ब्रांडिंग तथा पर्यटकों की सुविधा के लिए 5 हजार करोड़ रुपए की घोषणा की थी।

आरटीडीसी की इन होटलों का हो रहा है संचालन

आरटीडीसी की ओर से प्रदेश में 28 होटल/मिडवे का संचालन किया जा रहा है, जिसमें जयपुर में होटल गणगौर, होटल स्वागतम व होटल तीज, अजमेर में होटल खादिम, पुष्कर में होटल सरोवर, पाली में होटल पनिहारी व होटल शिल्पी रणकपुर, उदयपुर में होटल कजरी, चित्तौडगढ़़ में होटल पन्ना, राजसमंद में होटल गोकुल नाथद्वारा, कोटा में होटल चम्बल, सवाईमाधोपुर में होटल विनायक व होटल झूमर बावड़ी, सिरोही में होटल शिखर माउण्अ आबू, भरतपुर में होटल फोरेस्ट लॉज, अलवर में होटल टाइगर डेर सरिस्का, होटल मीनल व होटल लेक पैलेस सिलीसेढ़, बीकानेर में होटल ढोलामारू, जोधपुर में होटल घूमर, जैसलमेर में होटल मूमल व होटल समढाणी का संचालन हो रहा है। इसी प्रकार झालावाड़ में होटल गावड़ी तालाब, भरतपुर में होटल सारस, सीकर में होटल हवेली फतेहपुर, पाली में मिडवे बर, डूंगरपुर में मिडवे रतनपुर एवं जयपुर में कैफेटेरिया पड़ाव नाहरगढ़ का संचालन किया जा रहा है।

ये लाइसेंस फीस पर संचालित

कैफेटेरिया सरोवर माउण्ट आबू, कैफेटेरिया अपोलो माउण्ट आबू व कैफेटेरिया गढ़ीसर जैसलमेर का संचालन लाइसेंस फीस पर किया जा रहा है।

प्रदेश में इन होटल इकाइयों को कर दिया बंद

इकाई का नाम - संचालन बंद का वर्ष

जनता आवास गृह, चित्तौडगढ़़ - 1984

होटल पुर्जन निवास, माउण्ट आबू - 1991

होटल भीलवाड़ा - 2005

होटल हनुमानगढ़ - 2001

होटल कुरजां, नागौर - 2004

होटल खड़ताल, बाड़मेर - 2005

होटल गवरी ऋषभदेव, उदयपुर - 2017

होटल वृन्दावती, बूंदी - 2017

होटल झील पर्यटक ग्राम, रामगढ़, जयपुर - 2017

होटल चंद्रावती, झालावाड़ - 2017

होटल झुंझुनूं - 2017

होटल रॉयल ट्यूरिस्ट विलेज गनहेड़ा, पुष्कर - 2012

होटल पर्यटक ग्राम पुष्कर - 2017

होटल चिरमी, चूरू - 2013

होटल जयसमंद, उदयपुर - 2021

होटल रेस्ट हाउस हल्दीघाटी, राजसमंद - 2021

मिडवे सीकर - 1995

मिडवे मेड़ता, नागौर - 1998

मिडवे फलौदी - 2013

मिडवे बाप, जोधपुर - 2000

मिडवे देचू, जोधपुर - 2000

मिडवे, धौलपुर - 2017

मिडवे शाहपुरा, जयपुर - 2017

मिडवे, दौसा - 2017

मिडवे देवगढ़, राजसमंद - 2017

मिडवे पिण्डवाड़ा, सिरोही - 2021

मिडवे गोगुन्दा, उदयपुर - 2021

मिडवे बालोतरा, बाड़मेर - 2022

मिडवे बहरोड़, अलवर - 2023

मिडवे देवली, टोंक - 2000

मिडवे डीग, भरतपुर - 2006

मिडवे ओसियां, जोधपुर - 2000

कैफेटेरिया महेन्सर, झुंझुनूं - 1989

कैफेटेरिया मण्डावा, झुंझुनूं - 1989

कैफेटेरिया तालवृक्ष, अलवर - 2005

कैफेटेरिया मेनाल, चित्तौडगढ़़ - 2006

यात्रिका कैलादेवी, करौली - 1999

यात्रिका सालासर, चूरू - 2000

यात्रिका नाथद्वारा, राजसमंद - 2014