
नागौर। राजस्थान के नागौर जिले में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जायल पुलिस थाने की टीम रात को तस्करों की गाङी का पीछा कर रही थी। तभी पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और दीवार से जा टकराई। हादसे में एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
थानाधिकारी ने बताया कि जायल थाने के ड्यूटी ऑफिसर प्रहलाद राम हेड कांस्टेबल टीम के साथ रात को थाने की गाड़ी से एक गाड़ी का पीछा कर रहे थे। इस दौरान पुलिस की गाड़ी पलटी मार कर दीवार से टकरा गई।
हादसे में गाड़ी में बैठे प्रहलाद राम, कांस्टेबल महेश व चालक के गंभीर चोटें आई। घायलों को जायल हॉस्पिटल से नागौर रेफर कर दिया। जहां हेड कांस्टेबल प्रहलाद राम की मौत हो गई। मृतक हेड कांस्टेबल का आज जोधपुर में पोस्टमार्टम होगा। इधर, पुलिस ने तस्करों की गाड़ी को पकङने के लिए जिले में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई है।
Updated on:
08 Mar 2025 11:04 am
Published on:
08 Mar 2025 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
