10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nagaur Road Accident: तस्करों का पीछा करते हुए पलटी पुलिस की गाड़ी, हादसे में हेड कांस्टेबल की मौत

Nagaur Road Accident: पुलिस देर रात तस्करों की गाङी का पीछा कर रही थी। तभी पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और दीवार से जा टकराई।

less than 1 minute read
Google source verification
nagaur-road-accident

नागौर। राजस्थान के नागौर जिले में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जायल पुलिस थाने की टीम रात को तस्करों की गाङी का पीछा कर रही थी। तभी पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और दीवार से जा टकराई। हादसे में एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।

थानाधिकारी ने बताया कि जायल थाने के ड्यूटी ऑफिसर प्रहलाद राम हेड कांस्टेबल टीम के साथ रात को थाने की गाड़ी से एक गाड़ी का पीछा कर रहे थे। इस दौरान पुलिस की गाड़ी पलटी मार कर दीवार से टकरा गई।

हादसे में गाड़ी में बैठे प्रहलाद राम, कांस्टेबल महेश व चालक के गंभीर चोटें आई। घायलों को जायल हॉस्पिटल से नागौर रेफर कर दिया। जहां हेड कांस्टेबल प्रहलाद राम की मौत हो गई। मृतक हेड कांस्टेबल का आज जोधपुर में पोस्टमार्टम होगा। इधर, पुलिस ने तस्करों की गाड़ी को पकङने के लिए जिले में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई है।

यह भी पढ़ें: डंपर ने राह चलते एक ही परिवार के पांच लोगों को कुचला, दादा-दादी व पोते की मौत, बेटा-बहू गंभीर घायल

यह भी पढ़ें: राजस्थान में भू माफियाओं के हौसले बुलंद, नायब तहसीलदार पर JCB चढ़ाने का प्रयास