11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nagaur News : एटीएम उखाड़कर ले जाने का प्रयास विफल, सात आरोपी गिरफ्तार

Nagaur News : मेड़ता रोड कस्बे के नागौर-मेड़ता मार्ग पर स्थित एसबीआई के एक एटीएम को गैस कटर से काटकर ले जाने का प्रयास करने के मामले में मेड़ता रोड थाना पुलिस और डीएसटी ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
Nagaur Crime News ATM Take Away Uproot Attempt Failed Seven Accused Arrested

Nagaur News : मेड़ता रोड. कस्बे के नागौर-मेड़ता मार्ग पर स्थित एसबीआई के एक एटीएम को गैस कटर से काटकर ले जाने का प्रयास करने के मामले में मेड़ता रोड थाना पुलिस और डीएसटी ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से ट्रक व लग्जरी वाहन बरामद किया। वारदात में काम लिया गया लग्जरी वाहन दिसंबर माह में भोपालगढ़ से चोरी होने की जानकारी मिली है। गिरतार सात आरोपियों में गोटन के तीन व जोधपुर जिले के भोपालगढ़ के चार आरोपी शामिल है।

इन्हें किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि गोटन निवासी जाकिर हुसैन सांई (26), अमन साई (23), बबलूसिंह रावणा राजपूत (20), भोपालगढ़ निवासी मोहमद अली कुरैशी (22), पपूराम माली (32), भोपालगढ़ थानाक्षेत्र के ओस्तरा चौराया निवासी अजीज तेली मुसलमान (22), अरटियां कला निवासी अकबर खां तेली मुसलान (45) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें :Weather Update : IMD का नया अलर्ट, आज से फिर पलटेगा मौसम, राजस्थान में होगी बारिश गिरेंगे ओले

यह सामान किया बरामद

पुलिस ने आरोपियों से बिना नंबरी लग्जरी वाहन, ट्रक व गैस कटर सिलेंडर, एक हथौड़ा, दो प्लास, दो चाकू, एक लोहे का पंच, एक पिस्टलनुमा लाइटर, दो ऑक्सीजन सिलेंडर व एक एलपीजी सिलेंडर, एक नोजल पाइप आदि सामान बरामद किया है।

यह था मामला

पुलिस के अनुसार आरोपी कस्बे के बस स्टैण्ड व रेलवे गेट नंबर 101 के मध्य स्थित एसबीआई के एटीएम पर मंगलवार को रात साढ़े तीन बजे के करीब वाहन लेकर पहुंचे। आरोपी मुंह पर कपड़ा बांधकर एटीएम के अंदर घुसे और गैस कटर से एटीएम को करीब 30 मिनट तक काटने का प्रयास किया। करीब चार बजे सूचना मिलने पर थानाधिकारी राधाकिशन मीणा मौके पर पहुंचे। पुलिस के आने की भनक लगने पर आरोपी वाहन में बैठकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तत्काल जिले भर में नाकाबंदी करवाई। मेड़ता से डीएसटी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दिनभर आस पास के सभी सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों की पहचान के आधार पर तलाश करती रही। नागौर पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने मेड़ता पुलिस उपाधीक्षक रामकरण सिंह मलिण्डा, मेड़ता रोड थानाधिकारी राधाकिशन मीणा, डीएसटी टीम के उपनिरीक्षक विजयसिंह के नेतृत्व में टीमों का गठन किया। डीएसटी के उपनिरीक्षक विजयसिंह, कमलकिशोर, कालुराम, रामाकिशन, नरसीराम किलक, बलदेवराम, नरेश पारीक, मेड़ता रोड थाना के पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद सातों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें :किसान महापंचायत का एलान, 29 जनवरी को राजस्थान में होगा गांव बंद आंदोलन