1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : जायल की बजाए धर्म भाई से मिलने कठौती पहुंची सीएम राजे, जानिए ऐसा क्यों किया

नागौर जिले के जायल व डीडवाना में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे करेंगी नहरी पेयजल परियोजनाओं के साथ अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन

2 min read
Google source verification
rinking Water Projects

CM Vasundhara raje in Kathoti

नागौर. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार को जायल की बजाए जायल के निकटवर्ती गांव कठौती पहुंच गईं। मुख्यमंत्री अचानक अपने कार्यक्रम में बदलाव कर जायल की बजाए कठौती गईं तथा वहां अपने धर्म भाई सुखदेव चोयल व उसके परिवार के लोगों को सांत्वना दी। सुखदेव चोयल के पिता गणपतराम चोयल का गत दिनों निधन हो गया था, इसलिए सीएम वसुंधरा राजे जायल जाने से पहले उनसे मिलने कठौती पहुंच गईं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बनने से पहले वसुंधरा राजे कठौती में चोयल परिवार की ओर से बनवाए गए बाबा रामदेव जी के मंदिर का उद्घाटन करने भी पहुंची थी। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री की चोयल परिवार से काफी नजदीकियां हैं, इसलिए उन्होंने अपना धर्म निभाने के लिए धर्म पिता के निधन पर धर्म भाई व उसके परिवार के लोगों से मिलना उचित समझा।

विकास कार्यों के उद्घाटन भी किए जाएंगे
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे नागौर की नहरी परियोजना के द्वितीय चरण के तहत जायल व डीडवाना में पानी पहुुंचने पर उद्घाटन करने जा रही हैं। गौरतलब है कि द्वितीय चरण के लिए जापान की जायका से राज्य सरकार ने 3938 करोड़ रुपए का कर्ज लिया है। मंगलवार को जायल व डीडवाना में पेयजल परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद दो मई को मुख्यमंत्री राजे दिल्ली जाएंगी तथा 3 मई को वापस आकर मकराना व लाडनूं में पेयजल परियोजनाओं के उद्घाटन करेंगी।

गौरतलब है कि नागौर जिले के जायल व डीडवाना उपखंड मुख्यालय पर आज (मंगलवार) प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे नहरी पेयजल परियोजनाओं के साथ अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन कर जिले की जनता को बड़ी सौगात देने जा रही हैं। हालांकि दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री को आज किशनगढ़ होते हुए साढ़े 11 बजे तक जायल पहुंचना था, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे समय पर जयपुर से रवाना नहीं हो पाईं। इधर, मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जायल में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गर्मी को देखते हुए जनसभा के लिए डोम लगाया गया है, जिसमें दर्शकों के लिए कुर्सियां लगाई गई है। केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी, नागौर जिला प्रभारी मंत्री बंशीधर बाजिया, सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक, नागौर विधायक हबीबुर्रहमान, जायल विधायक मंजू बाघमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि सुबह ही जायल पहुंच गए तथा मंच एवं कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाएं जांची। 11 बजे तक डोम में लोगों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया।