6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

बड़ी खबर : बीजेपी नेता की नक्सलियों ने की हत्या, परचा फेंककर इन नेताओं को दी धमकी, आधे कपड़ों में मिली लाश…

Naxal Killed BJP Politician : भाजपा नेता कोमल मांझी को नक्सलियों ने शनिवार की सुबह गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया है। इस पर्चे नक्सलियों ने कोमल मांझी पर आमदई खदान शुरू करने के लिए निको जायसवाल कंपनी की दलाली करने का आरोप लगाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
naxal_killed_bjp_politician.jpg

Naxal Killed BJP Politician : जिला मुख्यालय से 43 किलोमीटर दूर छोटेडोंगर में निवासरत प्रतिष्ठित वैद्यराज हेमराज मांझी के पुत्र एव भाजपा नेता कोमल मांझी को नक्सलियों ने शनिवार की सुबह गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया है। इसमे नक्सलियों के स्माल एक्शन टीम के 3 सदस्य ग्रामीण वेशभूषा में छोटेडोंगर के शीतला मंदिर के पास पहुचे थे।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh New CM : मुख्यमंत्री का चेहरा आज होगा फाइनल ! दिल्ली से आएंगे 3 पर्यवेक्षक... राम मंदिर के सामने हो सकता है शपथ ग्रहण

जहाँ पर मंदिर पूजा करने के भाजपा नेता कोमल मांझी पूजा कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम के सदस्यों ने कोमल मांझी को पकड़कर गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया है। इसके साथ ही नक्सलियों ने घटना स्थल पर पर्चा फेंका है। इस पर्चे नक्सलियों ने कोमल मांझी पर आमदई खदान शुरू करने के लिए निको जायसवाल कंपनी की दलाली करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें : CG Politics : कांग्रेस पूर्व विधायक के बयान पर मचा बवाल, बोले - हार के लिए सैलजा जिम्मेदार, तत्काल हटाया जाए

कई बार पर्चे एवं बैनर में चेतावनी

आमदई घाटी खदान का नक्सली शुरू से विरोध करते आ रहे है। इससे आमदई खदान शुरू होने के बाद नक्सलियों ने कई बार बैनर पोस्टर फेंककर छोटेडोंगर के कोमल मांझी, सरपंच हरि मांझी, वैद्यराज, सागर साहू को निको जायसवाल कंपनी की दलाली करने के कारण जनता के सामने आकर माफी मांगने की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद नही सुधारने पर मौत की सजा देने की चेतावनी दी थी। इस चेतावनी के बाद नक्सलियों ने अभी तक छोटेडोंगर के सागर साहू एवं कोमल माझी को मौत के घाट उतारा है।