पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल के वाणिज्य विभाग में बिना टिकट यात्रियों की धरपकड़ में वर्ष 2014 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
जयपुर
Published: June 20, 2015 01:01:14 pm
पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल के वाणिज्य विभाग में बिना टिकट यात्रियों की धरपकड़ में वर्ष 2014 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
पिछले वर्ष 18 जून तक बिना टिकट पकड़े गए यात्रियों से 92 लाख 34 हजार 976 रुपए की आय हुई। वहीं इस वर्ष 18 जून को यह आंकड़ा पार कर गया और 1 करोड़ 4 हजार 687 रुपए की आय हुई। पिछले दिनों में टिकट चेकिंग में कोटा मंडल ने बिना टिकट यात्रियों से करीब 3 लाख 42 हजार रुपए से ज्यादा जुर्माना वसूला। पूरे जून माह में सघन टिकट चैकिंग पर जोर दिया जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि चेकिंग के दौरान बिना टिकट यात्रियों के बाद सबसे ज्यादा मामले निम्न श्रेणी के टिकट पर उच्च श्रेणी में यात्रा करने के आ रहे हैं। जिन ट्रेनों में बिना टिकट के ज्यादा मामले आए हैं, उनमें रेल प्रशासन ने औचक चेकिंग बढ़ा दी है।
पढ़ना जारी रखे
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें