
NARMADA FLOOD: मध्यप्रदेश के जबलपुर में नर्मदा नदी पर बने बरगी डैम के 7 गेट खोले जाने के बाद नर्मदा नदी उफान पर है। नर्मदा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है और कई जगहों पर घाटों पर बने मंदिर जलमग्न हो गए हैं। जबलपुर के गौरी घाट के सभी तट डूब चुके है, वहीं अब घाट किनारे लगी दुकानों तक नर्मदा का पानी पहुंच चुका है। वहीं नर्मदापुरम में भी नर्मदा नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है और सेठानी घाट पर पानी ही पानी नजर आ रहा है। हालांकि यहां अभी खतरे के निशान तक नहीं पहुंची है लेकिन इसके बावजूद नर्मदा नदी का रूप देखते ही बन रहा है।
देखें वीडियो-
बरगी डैम के 7 गेट खोले जाने के बाद नर्मदापुरम में नर्मदा नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ा है। सेठानी घाट पर बनी सीढ़ियों पर पानी आ चुका है। घाट पर नर्मदा नदी का पानी ही पानी नजर आ रहा है। मां नर्मदा का रौद्र रूप देखने के लिए यहां पर बड़ी संख्या में लोग भी घाट पर पहुंच रहे हैं। हालांकि अभी राहत की बात ये है कि नर्मदापुरम में नर्मदा नदी का पानी खतरे के निशान तक नहीं पहुंचा है। यहां नर्मदा नदी का खतरे का निशान 967 फीट पर है जबकि अभी जलस्तर 943 फीट के आसपास है।
वहीं जबलपुर के गौरी घाट के सभी तट डूब चुके है, वहीं अब घाट किनारे लगी दुकानों तक नर्मदा का पानी पहुंच चुका है। बता दें कि लगातार बारिश के बाद सोमवार दोपहर को नर्मदा नदी पर बने बरगी बांध के 7 गेट खोल दिए गए हैं और इन गेटों से 35562 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जिसके कारण निचले इलाकों में नर्मदा नदी के जल स्तर में 8 से 10 फीट का इजाफा हुआ है और प्रशासन ने इसे देखते हुए नरसिंहपुर, होशंगाबाद, नर्मदापुरम, खंडवा, में अलर्ट जारी किया है।
Updated on:
30 Jul 2024 07:24 pm
Published on:
30 Jul 2024 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
