Bomb Threat in School: गुजरात के वडोदरा स्थित प्रतिष्ठित नवरचना स्कूल को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे स्कूल प्रशासन और अभिभावकों के बीच दहशत का माहौल पैदा हो गया। यह धमकी ई-मेल के माध्यम से स्कूल को भेजी गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, धमकी भरा ई-मेल सुबह 6:40 बजे स्कूल प्रशासन को प्राप्त हुआ, जिसमें दावा किया गया था कि स्कूल परिसर में बम लगाया गया है, जो दोपहर 2 बजे तक विस्फोट करेगा। इसके कुछ ही देर बाद स्कूल प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए तुरंत बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया और पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही वडोदरा पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची और पूरे स्कूल परिसर की गहन जांच शुरू की। फिलहाल बम होने की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस जांच जारी है।
स्कूल मैनेजर बीजू कुरियन ने मीडिया से बातचीत में बताया, "हम सुबह 7:30 बजे स्कूल पहुंचे थे और तब तक बच्चे भी आ चुके थे। लेकिन 6:40 बजे हमें ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें बम की धमकी दी गई थी। हमने बिना देर किए सभी छात्रों को घर भेजा और पुलिस को सूचना दी।"
"ई-मेल में साफ तौर पर धमकी दी गई थी कि बम दोपहर 2 बजे तक फटेगा। हमने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्कूल खाली कराया और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की। जांच अभी जारी है और ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।"
गौरतलब है कि इससे पहले भी 24 जनवरी को नवरचना स्कूल को इसी तरह की धमकी मिली थी। उस समय भी एक ई-मेल में कहा गया था कि स्कूल की पाइपलाइन में बम लगाया गया है। हालांकि, उस मामले में भी बम नहीं मिला था।
पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि यह ई-मेल किसने और क्यों भेजा, और क्या इसका संबंध जनवरी में मिली धमकी से है। साइबर सेल को इस जांच में लगाया गया है, जो मेल की आईपी ट्रेसिंग के जरिए आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
Published on:
23 Jun 2025 01:42 pm