Delhi Stampede: नई दिल्ली स्टेशन की घटना के बाद रेलवे ने उठाया ये कदम, मृतकों एवं घायलों के बारे में आई लेटेस्ट अपडेट
Delhi Stampede Update: CPRO स्वप्निल नीला ने मीडिया को बताया, ” महाकुंभ (Mahakumbh) के लिए चलाई जा रही विशेष ट्रेनों के प्रारंभिक स्टेशनों पर यात्रियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई हैं।यहां अतिरिक्त टिकट बुकिंग काउंटर, क्या मैं आपकी मदद कर सकता हूं बूथ और सार्वजनिक घोषणा प्रणाली के माध्यम से निरंतर जानकारी की व्यवस्था की गई है।
Chief Public Relations Officer (CPRO) Swapnil Nila
Delhi Stampede Update: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुखद भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मध्य रेलवे ने महाकुंभ (Mahakumbh) के लिए प्रयागराज जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए चार विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं भी की हैं और यात्रियों को सुगम यात्रा अनुभव के लिए विशिष्ट निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुखद भगदड़ मृतकों एवं घायलों के बारे में लेटेस्ट अपडेट भी सामने आई है। आइए जानते हैं-
मध्य रेलवे की ओर से चलाई जा रही विशेष ट्रेनों के बारे में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) स्वप्निल नीला ने मीडिया को बताया, ” महाकुंभ के लिए चलाई जा रही विशेष ट्रेनों के प्रारंभिक स्टेशनों पर यात्रियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई हैं।यहां अतिरिक्त टिकट बुकिंग काउंटर, क्या मैं आपकी मदद कर सकता हूं बूथ और सार्वजनिक घोषणा प्रणाली के माध्यम से निरंतर जानकारी की व्यवस्था की गई है। मध्य रेलवे महाकुंभ के लिए 4 ट्रेनें चलाएगा। ” उन्होंने कहा, “अतिरिक्त RPF स्टाफ, रेलवे ऑपरेटिंग और वाणिज्यिक विभाग के कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
#WATCH मुंबई: सेंट्रल रेलवे के CPRO डॉ स्वप्निल नीला ने कहा, "कुंभ मेले के लिए मध्य रेलवे द्वारा जो विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं, उन सभी गाड़ियों के आरंभिक स्थानों पर यात्रियों की सुविधा के लिए विविध व्यवस्थाएं की गई हैं। इनमें यात्रियों के लिए अतिरिक्त टिकट बुकिंग काउंटर और… pic.twitter.com/dlj1u4q9pQ
Kumbh Special Trains Route: स्पेशल ट्रेनों का रहेगा यह रूट
ये विशेष ट्रेनें मेले के दौरान बढ़े हुए यात्री यातायात को प्रबंधित करने और यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू की गई हैं। चार विशेष ट्रेनें इस प्रकार हैं-
ट्रेन नंबर 04420: नई दिल्ली से प्रयागराज जंक्शन, 19:00 बजे प्रस्थान, नई दिल्ली-गाजियाबाद-मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ-रायबरेली जंक्शन-फाफामऊ जंक्शन के रास्ते। ट्रेन नंबर 04422: नई दिल्ली से प्रयागराज जंक्शन, 21:00 बजे प्रस्थान, ट्रेन नंबर 04420 के समान मार्ग का अनुसरण करते हुए।
ट्रेन नंबर 04424: आनंद विहार टर्मिनल से प्रयागराज जंक्शन, 20:00 बजे प्रस्थान। ट्रेन संख्या 04418: नई दिल्ली से दरभंगा जंक्शन, 15:00 बजे प्रस्थान करेगी, जिसका मार्ग नई दिल्ली-गाजियाबाद-चिपयाना बुजुर्ग-कानपुर-लखनऊ-फाफामऊ-वाराणसी-दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पाटलिपुत्र जंक्शन-दरभंगा होगा।
2. Grievous Injury वाले तीन यात्रियों को 7.5 लाख रुपया Ex-Gratia के रूप भुगतान किया गया। 3. Simple Injury वाले 12 में से 10 घायल यात्रियों को ₹10 लाख प्रदान किए गए। बाकी 2 घायलों को कुल ₹2 लाख सहायता राशि दी गई है।
4. कल 15 घायल यात्रियों में से 11 यात्रियों को उचित चिकित्सा प्रदान करने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 5. रविवार शाम पांच बजे तक चार यात्री अस्पताल में भर्ती हैं जिसमें एक घायल यात्री का इलाज लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में और तीन घायल यात्रियों का इलाज लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में किया जा रहा है।
Hindi News / National News / Delhi Stampede: नई दिल्ली स्टेशन की घटना के बाद रेलवे ने उठाया ये कदम, मृतकों एवं घायलों के बारे में आई लेटेस्ट अपडेट