नई दिल्लीPublished: Aug 06, 2023 08:03:06 pm
Prabhanshu Ranjan
Haryana Nuh Violence: हरियाणा के नूंह जिले में भड़की हिंसा के बाद अब हालात में सुधार है। नूंह में कहीं से भी हिंसा की कोई नई घटना सामने नहीं आई है। इस बीच नूंह जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी कर जानकारी दी कि 7 अगस्त 2023 को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक जनता की आवाजाही के लिए नूंह में कर्फ्यू हटाया जाएगा।
Haryana Nuh Violence: हरियाणा के नूंह जिले से बीते सोमवार को भड़की हिंसा की आग अब धीरे-धीरे ठंडी पड़ रही है। दंगे के बाद पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई से दंगाईयों में दहशत का माहौल है। इस बीच हालात में हो रहे सुधार को देखते हुए कल यानी की सोमवार 7 अगस्त के लिए नूंह जिले में कर्फ्यू में ढील देने की घोषणा की गई है। नूंह जिला प्रशासन ने एक पत्र जारी कर बताया कि सोमवार को नूंह जिले में सुबह 9 बजे से दोपहर के एक बजे तक चार घंटे के लिए कर्फ्यू हटाया जाएगा। इस दौरान जिले में सामान्य दिनचर्या होगी। वाहनों की आवाजाही के साथ-साथ जरूरी काम से लोग घरों से बाहर निकल सकेंगे। कर्फ्यू हटाए जाने की घोषणा से लोगों ने राहत की सांस ली है। मालूम हो कि नूंह में भड़की हिंसा के बाद से बीते 6 दिन लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं।