10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक: जाति जनगणना रिपोर्ट पर भिड़े पक्ष-विपक्ष, नेता प्रतिपक्ष ने बताया ‘फर्जी’, CM ने कहा- झूठ बोल रहे

CM Siddaramaiah: नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीएम सिद्धारमैया राज्य के विकास के बारे में नहीं सोच रहे हैं और जाति जनगणना रिपोर्ट जारी कर रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिलाओं की मौत हो रही हैं।

2 min read
Google source verification

Karnataka: कर्नाटक में बीजेपी ने सामाजिक-आर्थिक एवं शैक्षणिक रिपोर्ट (जातिवार जनगणना) की मौजूदा प्रति को फर्जी बताया है। विपक्ष के नेता आर अशोक ने विधानसौधा में मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश हेगड़े की ओर से सरकार को लिखे गए पत्र के अनुसार जाति जनगणना रिपोर्ट की मूल प्रति उपलब्ध नहीं है। अभी जो मौजूद है, वह फर्जी रिपोर्ट है।

‘प्रदेश के विकास के बारे में नहीं सोच रहे सीएम’

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीएम सिद्धारमैया राज्य के विकास के बारे में नहीं सोच रहे हैं और जाति जनगणना रिपोर्ट जारी कर रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिलाओं की मौत हो रही हैं। सड़कों की हालत खस्ता है। लेकिन सरकार की प्राथमिकता जाति जनगणना रिपोर्ट है। कांग्रेस के मंत्री इसे वैज्ञानिक और प्रामाणिक बता रहे हैं।

‘मूल रिपोर्ट उपलब्ध नहीं’

उन्होंने दावा किया कि जयप्रकाश हेगड़े ने रिपोर्ट के बारे में सरकार को एक पत्र लिखा है। उसमें कहा गया है कि 26-08-2021 को जब एक सीलबंद बॉक्स खोला गया, तो पाया गया कि रिपोर्ट पर आयोग के पिछले अध्यक्षों के हस्ताक्षर नहीं थे। पत्र में उल्लेख किया गया है कि ना तो पांडुलिपि और न ही मूल रिपोर्ट उपलब्ध है।

मूल प्रति सिद्धारमैया के घर

अशोक ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष कांतराजू रिपोर्ट पर हस्ताक्षर नहीं किए। मूल रिपोर्ट सीएम सिद्धारमैया के घर पर है। कैबिनेट में इस बात को लेकर हंगामा मचा हुआ है कि कुछ जातियों को प्रमुखता दी गई है। सर्वे बिना किसी के घर गए किया गया। सभी ने सीएम सिद्धारमैया के घर या दफ्तर में बैठकर रिपोर्ट तैयार की। नेता प्रतिपक्ष ने मांग की कि सरकार बताए कि 150 करोड़ रुपए कहां गए। 

CM ने किया पलटवार

वहीं नेता प्रतिपक्ष पर सीएम सिद्धारमैया ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अशोक झूठ बोलते हैं। व्यंग्यात्मक लहजे में मुख्यमंत्री ने पूछा कि वह सच बोलते कब हैं? सर्वेक्षण की मूल प्रति उनके घर पर होना कैसे संभव है?

यह भी पढ़ें- ‘एक मंदिर, एक श्मशान,’ RSS चीफ मोहन भागवत ने किया आह्वान, भड़क गई कांग्रेस

‘सरकार ने नहीं किया न्याय’

आर अशोक ने कहा कि पीएसआई परशुराम की पत्नी अब संकट में है। सरकार ने सरकारी नौकरी का वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं किया। उस मामले में भी रिपोर्ट दायर की गई है। परशुराम की मौत तबादलों को लेकर उत्पीड़न के कारण हुई, लेकिन सरकार ने न्याय नहीं किया।

यह भी पढ़ें- Muslim Reservation: क्या कर्नाटक में मुस्लिमों को मिलेगा 4 प्रतिशत आरक्षण? अब राष्ट्रपति करेंगी फैसला