1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

National Parents Day 2024: अपने माता-पिता को करें इन प्यार भरे मैसेज से विश और पाएं आशीर्वाद, जानिए इस खास दिन का इतिहास और महत्व

Happy Parents Day 2024: मां-बाप के इसी प्यार और त्याग को समर्पित दुनियाभर में हर साल जुलाई के चौथे रविवार को पेरेंट्स डे मनाया जाता है। इस साल 2024 में 28 जुलाई, रविवार को पड़ रहा है इसलिए आज ये खास दिन मनाया जा रहा है। इन खूबसूरत मैसेज से दीजिए अपने माता-पिता को शुभकामनाएं-

3 min read
Google source verification
Happy Parents Day 2024

Happy Parents Day 2024

Happy Parents Day Wishes: इस संसार में माता-पिता को भगवान का दर्जा दिया गया है और ऐसा हो भी क्यों ना, आखिर वो केवल मां-बाप ही हो सकते हैं जो बिना किसी स्वार्थ के खुद को मुसीबात में डालकर हर समय अपने बच्चे की ढाल बनकर खड़े रहते हैं। माता-पिता खुद हर परेशानी उठाने को तैयार हो जाते हैं, लेकिन बच्‍चों के जीवन को खुशियों से भरने में कोई कसर नहीं छोड़ते। मां-बाप के इसी प्यार और त्याग को समर्पित दुनियाभर में हर साल जुलाई के चौथे रविवार को पेरेंट्स डे (National parents Day 2023) मनाया जाता है। इस साल 2024 में 28 जुलाई, रविवार को पड़ रहा है इसलिए आज ये खास दिन मनाया जा रहा है। यह परिवारों को एक साथ आने और पितृत्व के सार का जश्न मनाने के लिए एक समर्पित दिन है। इन खूबसूरत मैसेज से दीजिए अपने माता-पिता को शुभकामनाएं, यकीन मानिए उनका चेहरा खुशी से खिल उठेगा-

पेरेंट्स डे तारीख, इतिहास और महत्व (Parent’s Day 2023 Date and History)

नेशनल पेरेंट्स डे पर माता-पिता दिवस दुनिया भर के कई देशों में मनाया जाता है। इसकी शुरूआत 1994 में हुई थी जब राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने कांग्रेस के एक प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर इसे कानून बना दिया था। यह दिन जिम्मेदार पालन-पोषण के महत्व को पहचानने और बढ़ावा देने के लिए बनाया गया था। यह मदर्स डे और फादर्स डे के पूरक के रूप में कार्य करता है, जो माता-पिता दोनों को एक साथ सम्मानित करने के लिए एक खास दिन की पेशकश करता है। माता-पिता की ओर से जीवन भर दिए गए बिना शर्त प्यार, समर्थन और बलिदान का जश्न मनाने का दिन है। यह दिन पारिवारिक मूल्यों के महत्व, मजबूत रिश्तों को बढ़ावा देने और माता-पिता के प्रति कृतज्ञता और सम्मान की भावना को बढ़ावा देने पर भी जोर देता है।

पेरेंट्स डे मैसेज (National parents day wishes in Hindi)

भूलाना नहीं पिता का प्यार,
ना भूलाना अपनी मां का दुलार,
जिस माता-पिता ने हमें जीवन दिया,
जीवन भर करना उनका सम्मान।

Happy Parents Day Mummy papa

happy parents day 2024 Wishes

भगवान का दिया आशीर्वाद हैं मां-बाप
दुनिया का अनमोल तोहफा हैं मां-बाप
हे प्रभु! एक ही प्रार्थना है मेरी आपसे
हर जन्म में मुझे चाहिए यही माँ-बाप

अभिभावक दिवस की शुभकामनाएं

नहीं अकेला आया हूं, मेरे साथ खुदा भी है,
माता-पिता की आंखों में उसी खुदा की दुआ भी है,
जननी-जनक के चरणों में जन्नत पाई है हमने,
उनके आशीर्वाद में देखा खुदा का नूर भी है।

हैप्‍पी पैरेंट्स डे मम्‍मी-पापा।



कुछ ऐसा काम करो कि
माता-पिता हर प्रार्थना में कहें
''हर जन्म में ऐसी ही संतान देना भगवान।''

अभिभावक दिवस की शुभकामनाएं


शौक तो सिर्फ माता-पिता ही पूरी कर सकते हैं
खुद के पैसों से तो सिर्फ जरूरतें ही पूरी हो पाती हैं।

अभिभावक दिवस की शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें: भारतरत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की आज है पुण्यतिथि, जानें संघर्षों से भरी मिसाइल मैन के जीवन की 10 खास बातें