24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Radhika Murder : ताऊ के घटनास्थल पर पहुंचते ही हत्या के आरोपी दीपक ने कहा, ‘भाई मुझसे कन्यावध हो गया, मुझे फांसी पर चढ़ा दो’

Radhika Yadav Murder Case: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड मामले में ताऊ विजय यादव ने नया खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह शोर सुनकर राधिका के घर पहुंचे तब उसके छोटे भाई और राधिका के पिता बार-बार एक ही बात दोहरा रहे थे।

2 min read
Google source verification
Radhika Yadav Mudered

राधिका यादव के ताऊ विजय ने हत्या के आरोपी विजय के बारे में नया सच बताया। (फोटो: Patrika)

Tennis Player Radhika Murder Case: हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड मामले (Radhika Murder Case) में गिरफ्तार पिता दीपक यादव (Murdered Case Deepak Yadav) के साथ पूछताछ चल रही है। शनिवार को एक दिन की रिमांड पूरी होने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता दीपक यादव को अदालत में पेश किया। आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसी बीच आरोपी दीपक के बड़े भाई और राधिका के ताऊ विजय (Radhika's Uncle Vijay statement on Murder) ने हत्याकांड पर बड़ा खुलासा किया।

मैं घटनास्थल पर पहुंचा तो दीपक ने कहा, मुझे फांसी चढ़ा दो

आरोपी दीपक के बड़े भाई विजय ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जब यह घटना हुई तब मैं अपने घर पर था। शोर सुनकर घटनास्थल पर पहुंचा। मैंने दीपक से पूछा कि ये क्या हो गया तो उसने बताया कि ये हरकत हो गई। दीपक ने कहा, भाई, कन्यावध हो गया, मुझे फांसी पर चढ़ा दो।

'दीपक के अलावा किसी को नहीं पता कि बेटी की हत्या क्यों की?'

राधिका यादव के ताऊ विजय ने कहा कि बेटी राधिका की हत्या दुखद बात है। इसको अच्छा नहीं मानते हैं। पिता भी दुखी है। दीपक भी बार-बार कन्यावध के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहा है। दीपक अपनी बेटी को स्पोर्ट्स में सपोर्ट करता था। बेटी की कमाई खाने की बात गलत है। दीपक ने कभी यह जिक्र नहीं किया था कि उसका बेटी से कोई विवाद चल रहा है। सिर्फ दीपक के अलावा यह कोई नहीं बता सकता कि बेटी को क्यों मारा?

पिता ने बेटी से टेनिस अकादमी बंद करने को कहा, लेकिन…

गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित सुशांत लोक फेज-2 में 25 वर्षीय राधिका यादव की हत्या हुई थी, जिसमें पिता को आरोपी पाया गया। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि बेटी राधिका यादव के टेनिस अकादमी चलाने से उनके पिता दीपक यादव नाराज थे। कथित तौर पर दीपक ने कई बार टेनिस अकादमी बंद करने के लिए कहा, लेकिन बेटी राधिका यादव नहीं मानी। इस पर पिता ने गोली मारकर बेटी की हत्या कर दी।

पिता बेटी को टेनिस खेलने में करते थे सपोर्ट: राधिका के कोच

वहीं, राधिका के कोच रहे अंकित पटेल ने कहा कि इस तरह कोई भी किसी को नहीं मार सकता है। ऐसी घटनाएं बिल्कुल भी स्वीकार नहीं हैं। मैं उसे (राधिका यादव) काफी समय से जानता था। जब वह लगभग 10-11 साल की थी, उसके पिता उसे टूर्नामेंट और ट्रेनिंग सेशन में लेकर आते थे। यह स्पष्ट था कि राधिका के पिता चाहते थे कि वह एक टेनिस खिलाड़ी बने। उसने जूनियर स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया। वे हमेशा उसे ट्रेनिंग सेंटर में पहुंचाने और वापस ले जाने के लिए आते थे।

स्रोत-आईएएनएस