11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ranya Rao Case: रान्या राव के बाद ये बड़ा एक्टर DRI की हिरासत में, मामले से जुड़ी पूछताछ जारी

Ranya Rao Smuggling Racket: सोना तस्करी मामले में एक्ट्रेस रान्या राव के बाद तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता तरुण राज (Tarun Raj) को भी DRI ने हिरासत में ले लिया है।

2 min read
Google source verification

Ranya Rao Gold Smuggling Case: आर्थिक अपराध की विशेष अदालत ने 14 मार्च को सोना तस्करी मामले में 33 वर्षीय अभिनेत्री रान्या राव (Ranya Rao) की जमानत याचिका खारिज कर दी। रान्या केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तारी के बाद से वह न्यायिक हिरासत में है। उसे राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने सोने की तस्करी में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया था। रान्या के बाद अब इस मामले में रान्या राव (Ranya Rao Case) के दोस्त अभिनेता तरुण राज उर्फ विराट कोंडुरु राज की भूमिका की भी जांच की जा रही है। DRI अधिकारियों ने तरुण (Tarun Raj) को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

क्या है मामला?

रान्या राव कर्नाटक के सीनियर पुलिस अधिकारी के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। रान्या आर्थिक अपराध की विशेष अदालत ने 14 मार्च को सोना तस्करी मामले में हिरासत में है। उसे राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने सोने की तस्करी में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया था। रान्या ने 12.56 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी है। इसके अलावा, 2.67 करोड़ रुपये नकद और 2.06 करोड़ रुपये का सोना पहले ही जब्त हो चुका है।

कौन है तरुण राज?

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता तरुण राज (Tarun Raj) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में आई तेलुगु फिल्म परिचयम से की थी, जिसमें वह मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले उन्होंने अपना नाम विराट कोंडुरु राज रख लिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तरुण और रान्या काफी अच्छे दोस्त है। अधिकारियों को संदेह है की इस मामले में रान्या के साथ तरुण भी शामिल हो सकते हैं। इसलिए उनसे पूछताछ की जा रही है।

18 मार्च तक रान्या जेल में

अदालत ने 12 मार्च को बहस और प्रतिवाद के बाद रान्या की जमानत याचिका पर अपना आदेश 14 मार्च के लिए सुरक्षित रख लिया था। रान्या को 18 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और वह फिलहाल परप्पना अग्रहारा स्थित बेंगलुरु केंद्रीय कारागार में बंद है। डीआरआई की ओर से वरिष्ठ वकील मधु राव ने बुधवार को अदालत में रान्या राव की जमानत याचिका का विरोध किया। उन्होंने कहा कि तस्करी के इस गिरोह की भूमिका की जांच जरूरी है।

ये भी पढ़ें : सोना तस्करी की आरोपी Ranya Rao को नहीं मिली जमानत, अभी जेल में ही रहेंगी