9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन के साथ शराब पी रही थी प्रिंसिपल, लड़कियों ने कहा- उसका बेटा 5 दिन तक…

Viral Video: हॉस्टल में बीयर पी रही महिला प्रिंसिपल को छात्राओं ने पकड़ लिया. छात्रों का आरोप है कि प्रिंसिपल शैलजा हॉस्टल में केयरटेकर के साथ बीयर पीकर असामाजिक गतिविधियां करती थीं।

less than 1 minute read
Google source verification

Girls Hostel: सूर्यपेट जिले के बालेमला सोशल वेलफेयर गर्ल्स डिग्री कॉलेज हॉस्टल परिसर में रहने वाली डिग्री प्राप्त छात्राएं अपनी प्रिंसिपल शैलजा और एक अन्य महिला, जो हॉस्टल की केयरटेकर है, के खिलाफ भड़क उठीं। वे हॉस्टल के कमरों में उनके बीयर पीने से नाराज थीं।

5 दिन तक प्रिंसिपल का बेटा गर्ल्स होस्टल में रहा

छात्रों ने बीयर की बोतलें और प्रिंसिपल और स्टाफ द्वारा नशा करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कमरों को जब्त कर लिया। एक उग्र छात्रा ने कहा कि "कैंपस में कोई भी छात्र पूरी रात सो नहीं सका क्योंकि हम सभी डरे हुए थे कि कहीं कोई अप्रिय घटना न हो जाए। हाल ही में प्रिंसिपल के बेटे ने हमारे हॉस्टल में पांच दिन बिताए। कौन सा नियम किसी पुरुष को लड़कियों के हॉस्टल में रहने की अनुमति देता है?"

छात्रों ने यह भी शिकायत की कि जब उन्होंने विरोध करने की कोशिश की तो प्रिंसिपल और केयरटेकर ने उनकी पिटाई कर दी। एक अन्य छात्र ने कहा, "हम सभी वयस्क और डिग्रीधारी छात्रा हैं और हमारे पास वोटर आईडी है। हम नाबालिग नहीं हैं। वे हमें नहीं पीट सकते।" छात्रों ने मांग की कि प्रिंसिपल और केयरटेकर को तुरंत उनके पदों से हटाया जाए।