
,,
नीमच. फिल्म अभिनेता सोनू सूद (bollywood actor sonu sood) कोरोना महामारी (covid-19) के मुश्किल वक्त में लगातार जरुरतमंदों तक मदद पहुंचा रहे हैं। एक बार फिर कोरोना काल (corona) में एक्टर सोनू सूद मदद के लिए आगे आए हैं और नीमच (neemuch) की गरीब बस्ती (poor colony) में रहने वाले परिवारों तक मदद पहुंचाई। अभिनेता सोनू सूद ने जो वादा एक टीवी चैनल पर प्रसारित रियल्टी शो के दौरान नीमच के डांसर उदय (dancer uday) से किया था उसके पहले पड़ाव को पूरा किया है। बता दें कि बीते दिनों नीमच की एकता कॉलोनी में रहने वाले उदयसिंह डांस रियल्टी शो में सिलेक्ट हुए थे और वहां पर शो के दौरान उन्होंने सोनू सूद से लॉकडाउन के दौरान बस्तीवालों को होने वाली परेशानियां बताई थीं तब सोनू सूद ने उदय से वादा किया था कि उनकी ओर से लॉकडाउन में उदय की बस्ती में राशन पहुंचाया जाएगा।
सोनू सूद फाउंडेशन ने गरीबों में बांटा राशन
सोनू सूद फाउंडेशन की ओर से नीमच के भाजपा नेता समंदर पटेल के नेतृत्व में पीयूष चौपड़ा सहित अन्य सदस्य नीमच की एकता कॉलोनी स्थित बस्ती पहुंचे। यहां फाउंडेशन के सदस्यों ने एक-एक कर 96 परिवारों को 1 माह के राशन की किट बांटी। किट में आटा, तेल और शकर सहित सभी आवश्यक सामग्री थी। रहवासियों ने किट मिलने पर अपनी भावनाएं भी व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हमारी बस्ती का उदय टीवी पर आया है। उसने अपनी परेशानी सोनू सूद के सामने रखी, जिसके बाद सूद फरिश्ते के रूप में हम गरीबों का सहारा बने हैं। बस्ती में लोगों को सोनू सूद फांडेशन की टीम ने जब राशन किट के पैकेट दिए तो बच्चों से लेकर महिलाओं में अलग ही उत्साह नजर आया। रहवासियों ने कहा कि लॉकडाउन होने के कारण हमें जीवन-यापन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अब राशन की व्यवस्था सूद की ओर से हो रही है, तो यह हमारे लिए एक बड़ी मदद है।
टीवी शो में निकले आंसू तो सोनू ने दिलाया भरोसा
गौरतलब है कि नीमच की एकता कॉलोनी निवासी उदयसिंह का बीते दिनों डांस रियलिटी शो में चयन हुआ था। शो में एक दिन सोनू सूद भी पहुंचे, बातचीत के दौरान उदय ने सोनू को अपनी और बस्तीवालों की लॉकडाउन में होने वाली परेशानियों से अवगत कराया था, इसके बाद सूद ने उदय से वादा किया था कि जब तक लॉकडाउन रहेगा, तब तक सोनू की ओर से बस्ती वालों को राशन पहुंचता रहेगा। इसी वादे की पहली किस्त उन्होंने बस्तीवालों तक पहुंचाई।
देखें वीडियो- स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी और पुलिस में बहस
Published on:
18 May 2021 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
