
हाईवे पर पुलिस देखकर क्यूं भागा युवक, फिर पकड़ा गया पढ़े.....
नीमच। जिले में हाईवे सीमा भाटखेड़ा फोरलेन चौराहे पर रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक अज्ञात संदिग्ध युवक वह देखे जाने के बाद जब उसे रोका गया तो वो खेतो में दौड़ लगा गया। जिसे आगे जाकर अमृतसारिया ढाबे के समीप दौड़ लगाते देख ग्रामीण ने इसका पीछा किया और फिर पुलिसकर्मी संदीप शर्मा ओर ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों ने घेर कर इसे पकड़ लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक मंदसौर के उसी इलाके का है, जहा के पास ही के इलाके में करना पॉजिटव मिल मिला है और उसके बाद इलाके को सील किया हुआ है और यह वहां से पैदल ही नीमच की ओर आया है, जिसका नाम साजिद पिता कल्लू खा बताया जा रहा है। युवक संदिग्ध दिखने के चलते तत्काल ही इसकी सूचना अधिकारियो को पुलिसकर्मी ने दी और मौके पर स्वास्थ अमला भी आ पहुंचा। जहां उसकी स्केनिंग की गई। हालाँकि स्केनिंग में तो युवक को देख ऐसा कुछ लग नहीं रहा है कि वह बीमार ह, लेकिन संदिग्ध गतिविधियों के चलते उसे क्वारेंटाइन किया गया है।
के लिए जागरूक कर रहें हैं।
ग्राम में भी युवा दे रहे सड़क पर स्लोगन लिख जागरूकता
नीमच। कोरोना वायरस संक्रमण में एतिहायत के लिए जहां जिला व पुलिस प्रशासन पुरजोर से जुटा है। जिसके नगर व गांव रक्षा समिति के साथ एनसीसी केडिट भी इनकी सहायता में जुटे हैं। इस जागरूकता में ग्रामीण युवा भी पीछे नहीं है। वह भी अपने ग्राम में कई प्रकार के तरीके अपना कर ग्रामीणों को कोविड-१९ के बारे में जागरूक कर रहें है। ऐसे ही एक तस्वीर ग्राम बांगरेड की सामने आई है। लॉक डाउन के दौरान ग्राम बांगरेड में पुलिस प्रशासन व ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों द्वारा गांव के मुख्य मार्ग पर आमजन की सुरक्षा में तैनात है। वहीं ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए सड़क पर कई प्रकार के स्लोगन लिखकर कोरोना से बचाव का संदेश दे रहें हैं। खासकर नेहरू युवा केंद्र नीमच के जावद ब्लाक की दुर्गा युवती मंडल कि कविता शर्मा, अमिषा पाराशर, किरण पाराशर व नितेश सहित युवा साथी ग्राम के मुख्य मार्ग पर सुरक्षा में तैनात है और ग्रामीणों को घर में सुरक्षित रहने और हाथ बार-बार साबुन से धोने
Published on:
20 Apr 2020 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
